ETV Bharat / state

चुनाव के लिए नहीं दी गाड़ी तो काट दिया 10 हजार रुपये का चालान, वीडियो वायरल

हिसार में चुनाव के लिए प्राइवेट वाहन मालिक ने गाड़ी देने से मना किया तो अधिकारियों ने टैक्सी स्टैंड पर खड़ी गाडियों के चालान काटने के निर्देश दे दिए. वाहन मालिकों का आरोप है कि उनको अभी तक लोकसभा चुनाव में प्रयोग की गई गाडियों को भाड़ा भी नहीं मिला है.

author img

By

Published : Oct 20, 2019, 9:02 PM IST

10 thousand rupees challan in hisar

हिसार: विधानसभा चुनाव में प्रशासन विभिन्न प्रकार के यातायात के लिए निजी वाहनों की सुविधा लेता है. जिसके लिए उन्हें तय राशि दी जाती है. इसके लिए प्रशासन प्राइवेट वाहनों को आवश्यकता और संख्या के आधार पर चयन कर चुनाव से पहले वाहन मालिकों को इस बारे में जानकारी देता है, जिसके बाद वाहन मालिक चुनाव के दौरान अपनी गाड़ियां चुनाव अधिकारियों को चुनाव से संबंधी कार्यों के लिए देते हैं.

चुनाव के लिए हायर करते प्राइवेट वाहन
मामला हिसार के टैक्सी स्टैंड का है जहां चुनाव अधिकारी प्राइवेट वाहनों को चुनाव के लिए हायर करने पहुंचे तो वाहन मालिकों ने अपनी गाड़ियां देने से मना कर दिया. वाहन मालिकों का कहना था कि पिछले लोकसभा चुनाव में जब उन्होंने गाड़ियां दी थी. उसका पैसा उन्हें अभी तक नहीं मिला है और इसके लिए वे लगातार विभागों के चक्कर लगा रहे हैं.

चुनाव के लिए नहीं दी गाड़ी तो काट दिया 10 हजार रुपये का चालान, वीडियो वायरल

टैक्सी स्टैंड पर खड़ी गाडी का काटा चालान
इसके बावजूद अधिकारियों ने उन्हें कहा कि जल्द ही उनके पैसे उन्हें मिल जाएंगे लेकिन नियमों के अनुसार उन्हें गाड़ियां देनी पड़ेगी. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में काफी देर तक बहस हुई. जिसके बाद अधिकारियों ने टैक्सी स्टैंड पर खड़ी गाड़ियों के चालान काटे जाने का आदेश दे दिए.

10 हजार रुपये का काटा चालान
स्टैंड में खड़ी एक गाड़ी का प्रशासन ने लगभग 10 हजार रुपये का चालान काटा दिया. चालान काटे जाने के बाद वाहन मालिकों ने कहा कि आप ऐसा नहीं कर सकते क्योंकि गाड़ी टैक्सी स्टैंड पर खड़ी है और खड़ी गाड़ी का चालान नहीं किया जा सकता और उन्हें बताया जाए कि यह चालान किस चीज का किया गया है? इस पर अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने ड्राइवर के गाड़ी छोड़कर चले जाने को लेकर चालान किया है. इसी बात को लेकर काफी देर तक हंगामा होता रहा जिसके बाद अधिकारी वहां से चले गए.

ये भी पढ़ें:-हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के कुछ जिलों में दो दिनों तक रहेगा ड्राई-डे, 4 टीमें रखेंगी नजर

उपायुक्त ने दिया कार्रवाई का भरोसा
घटना के बाद दोनों पक्षों ने अपनी शिकायत जिला उपायुक्त को दी. इस बारे में जिला उपायुक्त ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायतें उनके पास पहुंची हैं. दोनों पक्षों को सुनने के बाद इस पर आगामी कार्यवाही की जाएगी.

हिसार: विधानसभा चुनाव में प्रशासन विभिन्न प्रकार के यातायात के लिए निजी वाहनों की सुविधा लेता है. जिसके लिए उन्हें तय राशि दी जाती है. इसके लिए प्रशासन प्राइवेट वाहनों को आवश्यकता और संख्या के आधार पर चयन कर चुनाव से पहले वाहन मालिकों को इस बारे में जानकारी देता है, जिसके बाद वाहन मालिक चुनाव के दौरान अपनी गाड़ियां चुनाव अधिकारियों को चुनाव से संबंधी कार्यों के लिए देते हैं.

चुनाव के लिए हायर करते प्राइवेट वाहन
मामला हिसार के टैक्सी स्टैंड का है जहां चुनाव अधिकारी प्राइवेट वाहनों को चुनाव के लिए हायर करने पहुंचे तो वाहन मालिकों ने अपनी गाड़ियां देने से मना कर दिया. वाहन मालिकों का कहना था कि पिछले लोकसभा चुनाव में जब उन्होंने गाड़ियां दी थी. उसका पैसा उन्हें अभी तक नहीं मिला है और इसके लिए वे लगातार विभागों के चक्कर लगा रहे हैं.

चुनाव के लिए नहीं दी गाड़ी तो काट दिया 10 हजार रुपये का चालान, वीडियो वायरल

टैक्सी स्टैंड पर खड़ी गाडी का काटा चालान
इसके बावजूद अधिकारियों ने उन्हें कहा कि जल्द ही उनके पैसे उन्हें मिल जाएंगे लेकिन नियमों के अनुसार उन्हें गाड़ियां देनी पड़ेगी. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में काफी देर तक बहस हुई. जिसके बाद अधिकारियों ने टैक्सी स्टैंड पर खड़ी गाड़ियों के चालान काटे जाने का आदेश दे दिए.

10 हजार रुपये का काटा चालान
स्टैंड में खड़ी एक गाड़ी का प्रशासन ने लगभग 10 हजार रुपये का चालान काटा दिया. चालान काटे जाने के बाद वाहन मालिकों ने कहा कि आप ऐसा नहीं कर सकते क्योंकि गाड़ी टैक्सी स्टैंड पर खड़ी है और खड़ी गाड़ी का चालान नहीं किया जा सकता और उन्हें बताया जाए कि यह चालान किस चीज का किया गया है? इस पर अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने ड्राइवर के गाड़ी छोड़कर चले जाने को लेकर चालान किया है. इसी बात को लेकर काफी देर तक हंगामा होता रहा जिसके बाद अधिकारी वहां से चले गए.

ये भी पढ़ें:-हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के कुछ जिलों में दो दिनों तक रहेगा ड्राई-डे, 4 टीमें रखेंगी नजर

उपायुक्त ने दिया कार्रवाई का भरोसा
घटना के बाद दोनों पक्षों ने अपनी शिकायत जिला उपायुक्त को दी. इस बारे में जिला उपायुक्त ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायतें उनके पास पहुंची हैं. दोनों पक्षों को सुनने के बाद इस पर आगामी कार्यवाही की जाएगी.

Intro:विधानसभा चुनाव में प्रशासन विभिन्न प्रकार के यातायात के लिए निजी वाहनों की सुविधा लेता है। जिसके लिए उन्हें तय राशि दी जाती है। इसके लिए प्रशासन प्राइवेट वाहनों को आवश्यकता और संख्या के आधार पर चयन कर चुनाव से पहले वाहन मालिकों को इस बारे में जानकारी देता है, जिसके बाद वाहन मालिक चुनाव के दौरान अपनी गाड़ियां चुनाव अधिकारियों के लिए चुनाव संबंधी कार्यों में चलाते हैं।

मामला लगभग एक हफ्ते पहले का है हिसार के टैक्सी स्टैंड का है जहां चुनाव अधिकारी प्राइवेट वाहनों को चुनाव के लिए हायर करने पहुंचे तो वाहन मालिकों ने अपनी गाड़ियां देने से मना कर दिया। वाहन मालिकों का कहना था कि पिछले लोकसभा चुनाव में जब उन्होंने गाड़ियां दी थी तो उसका पैसा उन्हें अब तक नहीं मिला है और इसके लिए वह लगातार विभागों के चक्कर लगा रहे हैं।

Body:इसके बावजूद अधिकारियों ने उन्हें कहा कि जल्द ही उनके पैसे उन्हें मिल जाएंगे लेकिन नियमों के अनुसार उन्हें गाड़ियां देनी पड़ेगी। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कई देर तक बहस हुई जिसके बाद अधिकारियों ने टैक्सी स्टैंड पर खड़ी गाड़ियों के चालान काटे जाने का आदेश दिया लेकिन सिर्फ एक गाड़ी का लगभग 10 हजार का चालान काटा गया। चालान काटे जाने के बाद वाहन मालिकों ने कहा कि आप ऐसा नहीं कर सकते क्योंकि गाड़ी टैक्सी स्टैंड पर खड़ी है और खड़ी गाड़ी का चालान नहीं किया जा सकता और उन्हें बताया जाए कि यह चालान किस चीज का किया है। इस पर अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने ड्राइवर के गाड़ी छोड़कर चले जाने को लेकर चालान किया है। इसी बात को लेकर काफी देर तक हंगामा होता रहा जिसके बाद अधिकारी वहां से चले गए।

घटना के बाद दोनों पक्षों ने अपनी शिकायत जिला उपायुक्त को दी। इस बारे में जिला उपायुक्त ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायतें उनके पास पहुंची हैं। दोनों पक्षों को सुनने के बाद इस पर आगामी कार्यवाही की जाएगी।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.