ETV Bharat / state

Gurugram Crime News: थाने से 500 मीटर दूरी पर पत्थर से कुचलकर मजदूर की निर्मम हत्या - Haryana Crime News

गुरुग्राम में एक मजदूर की हत्या का मामला सामने (Laborer Murder in Gurugram) आया है. बीती रात किसी काम से मजदूर मेट्रो स्टेशन गया हुआ था लेकिन इसके बाद वह वापस नहीं आया. मृतक युवक के रिश्तेदार ने हत्या की आशंका जताई है.

Youth murder in Gurugram
Youth murder in Gurugram
author img

By

Published : Nov 11, 2022, 5:01 PM IST

Updated : Nov 11, 2022, 5:12 PM IST

गुरुग्राम: शुक्रवार को गुरुग्राम से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक मजदूर की पत्थर से कुचलकर निर्मम हत्या कर (Laborer Murder in Gurugram) दी गई. वारदात सेक्टर-29 थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर हुई. पुलिस कंट्रोल रूम को इफ्को चौक मेट्रो स्टेशन के पास बने बस स्टॉप पर लहूलुहान शव पड़े होने की सूचना मिली थी जिसके बाद सेक्टर-29 थाना पुलिस समेत एसीपी व डीसीपी मौके पर पहुंचे, जिन्होंने क्राइम सीन समेत डॉग स्क्वायड को मौके पर बुलाया.

दरअसल, मूल रूप से बिहार का रहने वाला मुन्ना इफ्को चौक मेट्रो स्टेशन के पास झुग्गियों में रहता था और वहीं मजदूरी करता (Youth murder in Gurugram) था. बताया जा रहा है कि रात करीब साढ़े 10 बजे वह अपनी झुग्गी से निकलकर किसी काम से मेट्रो स्टेशन के पास आया था, लेकिन रात में वह नहीं लौटा. सुबह जब मुन्ना का रिश्तेदार उसे ढूंढ़ता हुआ आया तो उसका शव बस स्टॉप के पास लहूलुहान अवस्था में पड़ा हुआ था. रिश्तेदार ने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी.

गुरुग्राम में मजदूर की निर्मम हत्या

यह भी पढ़ें-प्रेमी को 65 तोला सोना देकर पत्नी ने करवाया पति का मर्डर, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने आला अधिकारियों को इसकी सूचना देकर मौके पर बुलाया. इसके साथ ही क्राइम सीन व डॉग स्क्वायड को मौके पर बुलाकर जांच शुरू कर दी. प्रारंभिक तौर पर सामने आया है कि मुन्ना के सिर पर पत्थर मारकर उसकी हत्या की (Labourer Murder in Gurugram) गई है.

पुलिस ने आसपास क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.फिलहाल पुलिस को हत्या के कारणों का पता नहीं लग पाया है. इसके अलावा हत्या किसने की है यह पता लगाना पुलिस के लिए चुनौती हो गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

गुरुग्राम: शुक्रवार को गुरुग्राम से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक मजदूर की पत्थर से कुचलकर निर्मम हत्या कर (Laborer Murder in Gurugram) दी गई. वारदात सेक्टर-29 थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर हुई. पुलिस कंट्रोल रूम को इफ्को चौक मेट्रो स्टेशन के पास बने बस स्टॉप पर लहूलुहान शव पड़े होने की सूचना मिली थी जिसके बाद सेक्टर-29 थाना पुलिस समेत एसीपी व डीसीपी मौके पर पहुंचे, जिन्होंने क्राइम सीन समेत डॉग स्क्वायड को मौके पर बुलाया.

दरअसल, मूल रूप से बिहार का रहने वाला मुन्ना इफ्को चौक मेट्रो स्टेशन के पास झुग्गियों में रहता था और वहीं मजदूरी करता (Youth murder in Gurugram) था. बताया जा रहा है कि रात करीब साढ़े 10 बजे वह अपनी झुग्गी से निकलकर किसी काम से मेट्रो स्टेशन के पास आया था, लेकिन रात में वह नहीं लौटा. सुबह जब मुन्ना का रिश्तेदार उसे ढूंढ़ता हुआ आया तो उसका शव बस स्टॉप के पास लहूलुहान अवस्था में पड़ा हुआ था. रिश्तेदार ने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी.

गुरुग्राम में मजदूर की निर्मम हत्या

यह भी पढ़ें-प्रेमी को 65 तोला सोना देकर पत्नी ने करवाया पति का मर्डर, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने आला अधिकारियों को इसकी सूचना देकर मौके पर बुलाया. इसके साथ ही क्राइम सीन व डॉग स्क्वायड को मौके पर बुलाकर जांच शुरू कर दी. प्रारंभिक तौर पर सामने आया है कि मुन्ना के सिर पर पत्थर मारकर उसकी हत्या की (Labourer Murder in Gurugram) गई है.

पुलिस ने आसपास क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.फिलहाल पुलिस को हत्या के कारणों का पता नहीं लग पाया है. इसके अलावा हत्या किसने की है यह पता लगाना पुलिस के लिए चुनौती हो गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Last Updated : Nov 11, 2022, 5:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.