ETV Bharat / state

टूटी सड़कों और जलजमाव से परेशान महिलाओं ने दिल्ली जयपुर एक्प्रेसव किया जाम - दिल्ली जयपुर एक्सप्रेसवे जाम

गुरूग्राम के राजीव कॉलोनी में रहने वाली महिलाओ ने मंगलवार को दिल्ली जयपुर एकप्रेसवे को जाम कर (Delhi Jaipur Expressway In Gurugram) दिया. उनका कहना है कि एक साल से कॉलोनी की सड़के टूटी हुई हैं. बार बार इस बात की शिकायत की गई लेकिन प्रशासन है कि सुनने का नाम नहीं ले रहा.

Jam On Delhi jaipur Expressway
टूटी सड़कों और जलजमाव से परेशान महिलाओं ने दिल्ली जयपुर एक्प्रेसव किया जाम
author img

By

Published : Jul 20, 2022, 7:49 AM IST

गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम भले ही विश्व में अपनी अलग पहचान बना चुका हो लेकिन यहां रहने वाले लोगों को मूलभूत सुविधाओं के लिए नेताओं और सरकारी अफसरों के सामने गिड़गिड़ाना पड़ता है. कुछ ऐसा ही हाल गुरुग्राम की राजीव कॉलोनी का भी (Rajeev Colony Gurugram) है. यहां सीवर लाइन डालने के लिए सड़क तो खोदी गई लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी उसको ठीक नहीं किया गया है. इस वजह से नाराज महिलाओं ने मंगलवार को दिल्ली जयपुर एक्प्रेसवे पर जाम लगा (Jam On Delhi jaipur Expressway) दिया.

महिलाओं ने मिलकर दिल्ली से जयपुर जाने वाले रास्ते को पूरी तरह से ब्लॉक कर दिया. देखते ही देखते एक्सप्रेस-वे पर लंबा जाम लग गया. सूचना मिलते स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से जाम खुलवाने की अपील करने लगी. राजीव कॉलोनी में रहने वाले लोगों की मानें तो एक साल से उनके इलाके की मुख्य सड़क खस्ताहाल में है.

एक साल से पहले खोदी गई इस सड़क को अब तक ठीक नहीं किया गया है. इस बात शिकायत कई बार की जा चुकी है लेकिन उनकी शिकायत पर कोई सुनवाई करने को तैयार नहीं है. उन्होंने कई बार निगम पार्षद से की लेकिन हमेशा की तरह पार्षद ने यहां रहने वाले लोगों को झूठा आश्वाशन देकर भेज दिया. जब पार्षद ने गंभीरता से नहीं लिया तो लोगों ने निगम अधिकारियों के सामने गुहार लगाई लेकिन कहीं से भी कोई समाधान नहीं मिला. गुस्साए लोगों ने एक्सप्रेस-वे को जाम करते हुए अपनी समस्या के समाधान की गुहार लगाई है.

लोगों की मानें तो बरसात के दिनों में राजीव कॉलोनी के मुख्य रास्ते पर 2 फीट तक पानी भर जाता है जिसकी वजह से लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो जाता है. इस कॉलोनी में लगभग 5 स्कूल है. जलभराव होने के कारण के कारण बच्चों के स्कूल की छुट्टी करवानी पड़ती है. जलभराव होने के बाद यहां से निकलने वाले लोगों को सड़क का गड्ढों का पता नहीं चलता जिस कारण कई बार लोग यहां हादसे का भी शिकार होते है.

गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम भले ही विश्व में अपनी अलग पहचान बना चुका हो लेकिन यहां रहने वाले लोगों को मूलभूत सुविधाओं के लिए नेताओं और सरकारी अफसरों के सामने गिड़गिड़ाना पड़ता है. कुछ ऐसा ही हाल गुरुग्राम की राजीव कॉलोनी का भी (Rajeev Colony Gurugram) है. यहां सीवर लाइन डालने के लिए सड़क तो खोदी गई लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी उसको ठीक नहीं किया गया है. इस वजह से नाराज महिलाओं ने मंगलवार को दिल्ली जयपुर एक्प्रेसवे पर जाम लगा (Jam On Delhi jaipur Expressway) दिया.

महिलाओं ने मिलकर दिल्ली से जयपुर जाने वाले रास्ते को पूरी तरह से ब्लॉक कर दिया. देखते ही देखते एक्सप्रेस-वे पर लंबा जाम लग गया. सूचना मिलते स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से जाम खुलवाने की अपील करने लगी. राजीव कॉलोनी में रहने वाले लोगों की मानें तो एक साल से उनके इलाके की मुख्य सड़क खस्ताहाल में है.

एक साल से पहले खोदी गई इस सड़क को अब तक ठीक नहीं किया गया है. इस बात शिकायत कई बार की जा चुकी है लेकिन उनकी शिकायत पर कोई सुनवाई करने को तैयार नहीं है. उन्होंने कई बार निगम पार्षद से की लेकिन हमेशा की तरह पार्षद ने यहां रहने वाले लोगों को झूठा आश्वाशन देकर भेज दिया. जब पार्षद ने गंभीरता से नहीं लिया तो लोगों ने निगम अधिकारियों के सामने गुहार लगाई लेकिन कहीं से भी कोई समाधान नहीं मिला. गुस्साए लोगों ने एक्सप्रेस-वे को जाम करते हुए अपनी समस्या के समाधान की गुहार लगाई है.

लोगों की मानें तो बरसात के दिनों में राजीव कॉलोनी के मुख्य रास्ते पर 2 फीट तक पानी भर जाता है जिसकी वजह से लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो जाता है. इस कॉलोनी में लगभग 5 स्कूल है. जलभराव होने के कारण के कारण बच्चों के स्कूल की छुट्टी करवानी पड़ती है. जलभराव होने के बाद यहां से निकलने वाले लोगों को सड़क का गड्ढों का पता नहीं चलता जिस कारण कई बार लोग यहां हादसे का भी शिकार होते है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.