गुरुग्राम: पुलिस कमिश्नर ऑफिस के सामने एक महिला ने आत्मदाह की कोशिश की है. मिली जानकारी के अनुसार महिला ने पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश की. जैसे ही महिला ने आत्मदाह की कोशिश की तो मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने महिला को बचाया. बताया जा रहा है कि महिला किसी मामले में पुलिस कर्मियों के रवैये से काफी नाराज थी. जिसके बाद उसने ये कदम उठाया.
ये है पूरा मामला
दरअसल, यूपी की रहने वाली पीड़िता ने महिला थाने में इंडियन पेशेंट केयर के मालिक योगेश पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया. उसके बाद योगेश ने इसके डर से पीड़िता से शादी तो की लेकिन शादी के बाद पीड़िता से मारपीट कर पीड़िता पर जुल्म ढाने जैसे आरोप एफआईआर में दर्ज करवाए.
वहीं इस मामले में एसीपी हेड क्वार्टर उषा कुंडू की मानें तो आत्महत्या की कोशिश को लेकर इस 28 वर्षीय महिला के खिलाफ सिविल लाइन थाने में 309 के तहत मामला दर्ज किया गया है. एसीपी उषा कुंडू की मानें तो महिला ने इससे पहले भी दो से तीन मामले अलग-अलग लोगों के खिलाफ दुष्कर्म के दर्ज करवा रखे हैं. मामले की तफ्तीश की जा रही है.
ये भी पढ़ें- सोनीपत में हथियार के बल पर लूट की घटना में संलिप्त तीन आरोपी गिरफ्तार
एफआईआर में दर्ज शिकायत की मानें तो पीड़िता और इंडियन पेशेंट केयर के मालिक योगेश की मुलाकात अगस्त के महीने में हुई थी और योगेश ने नौकरी के नाम पर पीड़िता को गुरुग्राम बुलाया और उसके बाद होटल रूम में ले जा महिला से जबरन दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे डाला. बहरहाल, इस घटना के बाद पुलिस कमिश्नर ने क्राइम ब्रांच को फौरन मामले में लिप्त लोगों को गिरफ्तार कर तफ्तीश करने के आदेश जारी कर दिए हैं.