गुरुग्राम: लगातार हो रही बारिश (Rain in Gurugram) की वजह से हरियाणा के कई जिलों में भारी जलभराव देखने को मिल रहा है. ऐसा ही हाल साइबर सिटी गुरुग्राम का भी है. जहां हल्की सी बारिश ने प्रशासन के दावों की पोल खोलकर रख दी है. गुरुग्राम में जलभराव (Water Logging Gurugram) की समस्या पैदा हो गई है. जिससे आम जनता तो छोड़िए नेताओं का भी बुरा हाल हो गया है. अब गुरुग्राम में हो रही बारिश की वजह से बीजेपी विधायक सुधीर सिंगला (Sudhir Singla House Water Logging) के घर में पानी घुस गया है.
गुरुग्राम से बीजेपी विधायक सुधीर सिंगला (Gurugram Bjp MLA Sudhir Singla) के बेटे विवेक सिंगला ने कहा कि जेई और एसडीओ ने हमें कहा था कि अब इस इलाके में पानी नहीं भरेगा, लेकिन एक घंटे की बारिश में सभी घरों में पानी घुस गया और जिनका घर बेसमेंट में है उनका तो बहुत बुरा हाल है. उन्होंने कहा कि जब विधायक की शिकायतों को इस तरह से अनदेखा किया जा रहा है तो आम जनता का क्या हाल होता होगा.
ये भी पढ़िए: Haryana Heavy Rain: हर साल की तरह फिर 'तालाब' बन गई हैं साइबर सिटी की सड़कें
बता दें कि गुरूग्राम में सुबह से ही बारिश हो रही है. लगातार हो रही बारिश की वजह से गुरुग्राम के कुछ इलाकों में जलभराव की समस्या देखने को मिल रही है. इसके अलावा सड़कों पर पानी भर जाने की वजह से गाड़ियां भी रुक-रुककर चल रही हैं.
ये भी पढ़िए: हरियाणा: मूसलाधार बारिश से ओवरफ्लो तालाब, जलमग्न हुई सड़कें, घरों में घुसा गंदा पानी
लगातार हो रही बारिश की वजह से गुरुग्राम के सेक्टर 31, सेक्टर 40, सेक्टर 51, सुशांत लोक, पटौदी रोड सहित कई इलाकों में जलभराव की समस्या देखने को मिल रही है. हालांकि ऐसा नहीं है कि गुरुग्राम में इस बार कोई रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई है, लेकिन प्रशासनिक लापरवाही (Rain Administrative Negligence) की वजह से शहर के कई इलाकों में जलभराव की समस्या पैदा हो गई है.