गुरुग्राम: सोशल मीडिया पर एक युवक की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा (youth beating video gurugram) है. आरोपियों ने इस घटना को बीते गुरूवार को दिनदहाड़े अंजाम दिया है. वीडियों में मार खा रहे युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है. पीड़ित युवक का एक निजी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. मामला सामने आते ही पुलिस जांच में जुट गई है.
बताया जा रहा है कि घटना बादशाहपुर थाना क्षेत्र की है. जहां दो दर्जन युवकों ने सकतपुर के रहने वाले 18 साल के मोहित नाम के युवक पर लाठी डंडों और लोहे की रॉड से हमला बोल दिया था. मोहित ने पुलिस को दिए बयान में बताया गया है कि उसके दोस्त के साथ हुई मारपीट का वीडियो उसने अपने इंस्टाग्राम स्टेटस पर लगाया था.
ये भी पढ़ें-हरियाणा: भरी पंचायत में गांव वालों ने बेरहमी से की चोरों की पिटाई, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस बात से नाराज सीतेश और निखिल ने अपने दो दर्जन साथियो के साथ मुझ पर हमला किया है. घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बहरहाल गुरुग्राम पुलिस ने पीड़ित युवक के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. अब गुरुग्राम पुलिस बयान और वीडियो के आधार पर मामले की तफ्तीश में जुटी है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP