ETV Bharat / state

उत्तराखंड STF ने शातिर भू-माफिया को गुरुग्राम से किया गिरफ्तार, लंबे समय से थी तलाश - haryana news in hindi

उत्तराखंड एसटीएफ ने लंबे समय से फरार चले रहे शातिर भू-माफिया को हरियाणा के गुरुग्राम जिले से गिरफ्तार किया है. उत्तराखंड एसटीएफ को आरोपी की लंबे समय से तलाश थी. एसटीएफ के हत्थे चढ़ा शातिर यशपाल तोमर जिला बागपत यूपी का रहने वाला है.

haridwar land mafia arrested in Gurugram
haridwar land mafia arrested in Gurugram
author img

By

Published : Jan 30, 2022, 8:00 PM IST

गुरुग्राम/हरिद्वार: उत्तराखंड एसटीएफ ने लंबे समय से फरार चले रहे शातिर भू-माफिया को गुरुग्राम जिले से गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी की तलाश में लंबे समय से लगी हुई थी. पुलिस के अनुसार आरोपी पर यूपी, हरियाणा एवं राजस्थान में भी कई संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं. हरिद्वार ज्वालापुर कोतवाली में आरोपी के खिलाफ जबरन वसूली का मामला दर्ज है. फिलहाल एसटीएफ आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है.

एसटीएफ के हत्थे चढ़ा आरोपी शातिर यशपाल तोमर को राजनीतिक और पुलिस के कुछ अधिकारियों का संरक्षण मिलने की बात भी सामने आ रही है. जिनके मार्फत आरोपी दबाव बनाने के लिए अलग-अलग थानों में फर्जी मुकदमे दर्ज करवाता था. उत्तराखंड एसटीएफ को आरोपी की लंबे समय से तलाश थी. एसटीएफ के हत्थे चढ़ा शातिर यशपाल तोमर जिला बागपत यूपी का रहने वाला है. अपने शातिर दिमाग के चलते उसने कुछ सालों में एक ऐसा गिरोह तैयार किया था, जिसमें युवकों के साथ ही खूबसूरत लड़कियों को भी शामिल किया था.

ये भी पढ़ें- पुणे-मुंबई एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा, हरियाणा के पांच लोगों की मौके पर ही मौत

वहीं सबको साथ लेकर ये ऐसी जमीनों की तलाश में जुटा रहता था, जिनकी कीमत करोड़ों में हुआ करती थी और जमीन से विवाद जुड़ा हुआ होता था. एक पक्ष से बात कर फिर दूसरे पक्ष पर कभी लड़कियों तो कभी किसी और तरह से फर्जी मुकदमे दर्ज करवाता था. आखिरकार पांच माह से मामले की जांच कर रही एसटीएफ को मुख्य आरोपी के गुरुग्राम में होने की भनक लगी, जिसके बाद टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

क्या कहते हैं अधिकारी: एएसपी एसटीएफ स्वप्न किशोर सिंह का कहना है कि गुरुग्राम से इस शातिर अपराधी की गिरफ्तारी की गई है. हरिद्वार की ज्वालापुर कोतवाली में आरोपी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत था, इसलिए आरोपी को जेल भेजा जा रहा है. यह एक शातिर आरोपी है और गिरोहबंद होकर मुख्य रूप से ब्लैकमेलिंग का काम किया करता था. इसके साथियों की भी अब पुलिस तलाश कर रही है, जल्द ही इसके सहयोगियों को भी सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा

शीतल और रेशमा की तलाश: यशपाल के गैंग में दो शातिर हसीनाएं भी बताई जा रही हैं. शीतल और रेशमा नाम की इन दो लड़कियों की भी पुलिस को तलाश है. इन दोनों को कई बार मोहरा बनाकर इसने ब्लैकमेलिंग का भी काम किया है. साथ ही पुलिस आरोपी के कनेक्शन भी खंगाल रही है. आखिर आरोपी के साथ इस खेल में कौन-कौन शामिल है, जो आरोपी के मददगार थे. पुलिस इसकी परत दर परत खोलने में लगी है.

ये भी पढ़ें- फतेहाबाद में रिश्ते हुए तार-तार, जेठ ने भाई की विधवा पत्नी को बनाया हवस का शिकार

कई संपत्ति मालिकों को मिली राहत: यशपाल ने कई प्रदेशों के बड़े संपत्ति मालिकों को परेशान किया हुआ था. जमीन कब्जाने के चक्कर में यह उन्हें फर्जी मामलों में फंसाता था. उसका सबसे बड़ा हथियार वे हसीनाएं थी जो संपत्ति के मालिक के खिलाफ, एक विशेष थाने में फर्जी मुकदमा दर्ज कराया करती थी. वहीं आरोपी की गिरफ्तारी के बाद इन सभी लोगों ने राहत की सांस ली है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

गुरुग्राम/हरिद्वार: उत्तराखंड एसटीएफ ने लंबे समय से फरार चले रहे शातिर भू-माफिया को गुरुग्राम जिले से गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी की तलाश में लंबे समय से लगी हुई थी. पुलिस के अनुसार आरोपी पर यूपी, हरियाणा एवं राजस्थान में भी कई संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं. हरिद्वार ज्वालापुर कोतवाली में आरोपी के खिलाफ जबरन वसूली का मामला दर्ज है. फिलहाल एसटीएफ आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है.

एसटीएफ के हत्थे चढ़ा आरोपी शातिर यशपाल तोमर को राजनीतिक और पुलिस के कुछ अधिकारियों का संरक्षण मिलने की बात भी सामने आ रही है. जिनके मार्फत आरोपी दबाव बनाने के लिए अलग-अलग थानों में फर्जी मुकदमे दर्ज करवाता था. उत्तराखंड एसटीएफ को आरोपी की लंबे समय से तलाश थी. एसटीएफ के हत्थे चढ़ा शातिर यशपाल तोमर जिला बागपत यूपी का रहने वाला है. अपने शातिर दिमाग के चलते उसने कुछ सालों में एक ऐसा गिरोह तैयार किया था, जिसमें युवकों के साथ ही खूबसूरत लड़कियों को भी शामिल किया था.

ये भी पढ़ें- पुणे-मुंबई एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा, हरियाणा के पांच लोगों की मौके पर ही मौत

वहीं सबको साथ लेकर ये ऐसी जमीनों की तलाश में जुटा रहता था, जिनकी कीमत करोड़ों में हुआ करती थी और जमीन से विवाद जुड़ा हुआ होता था. एक पक्ष से बात कर फिर दूसरे पक्ष पर कभी लड़कियों तो कभी किसी और तरह से फर्जी मुकदमे दर्ज करवाता था. आखिरकार पांच माह से मामले की जांच कर रही एसटीएफ को मुख्य आरोपी के गुरुग्राम में होने की भनक लगी, जिसके बाद टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

क्या कहते हैं अधिकारी: एएसपी एसटीएफ स्वप्न किशोर सिंह का कहना है कि गुरुग्राम से इस शातिर अपराधी की गिरफ्तारी की गई है. हरिद्वार की ज्वालापुर कोतवाली में आरोपी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत था, इसलिए आरोपी को जेल भेजा जा रहा है. यह एक शातिर आरोपी है और गिरोहबंद होकर मुख्य रूप से ब्लैकमेलिंग का काम किया करता था. इसके साथियों की भी अब पुलिस तलाश कर रही है, जल्द ही इसके सहयोगियों को भी सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा

शीतल और रेशमा की तलाश: यशपाल के गैंग में दो शातिर हसीनाएं भी बताई जा रही हैं. शीतल और रेशमा नाम की इन दो लड़कियों की भी पुलिस को तलाश है. इन दोनों को कई बार मोहरा बनाकर इसने ब्लैकमेलिंग का भी काम किया है. साथ ही पुलिस आरोपी के कनेक्शन भी खंगाल रही है. आखिर आरोपी के साथ इस खेल में कौन-कौन शामिल है, जो आरोपी के मददगार थे. पुलिस इसकी परत दर परत खोलने में लगी है.

ये भी पढ़ें- फतेहाबाद में रिश्ते हुए तार-तार, जेठ ने भाई की विधवा पत्नी को बनाया हवस का शिकार

कई संपत्ति मालिकों को मिली राहत: यशपाल ने कई प्रदेशों के बड़े संपत्ति मालिकों को परेशान किया हुआ था. जमीन कब्जाने के चक्कर में यह उन्हें फर्जी मामलों में फंसाता था. उसका सबसे बड़ा हथियार वे हसीनाएं थी जो संपत्ति के मालिक के खिलाफ, एक विशेष थाने में फर्जी मुकदमा दर्ज कराया करती थी. वहीं आरोपी की गिरफ्तारी के बाद इन सभी लोगों ने राहत की सांस ली है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.