गुरुग्राम: गुरुवार को साइबर सिटी गुरुग्राम में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब किसी अज्ञात शख्स ने फोन कर मेदांता हॉस्पिटल को बम से उड़ाने की धमकी दे (bomb blast Threat in Gurugram Medanta Hospital) डाली. अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी की खबर मिलते ही पुलिस भारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गई और स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान अस्पताल में सर्च ऑपरेशन चलाया गया.
जानकारी दी गई कि एक अज्ञात शख्स ने फोन कर हॉस्पिटल में बम होने की सूचना दी थी. जिसकी खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने हॉस्पिटल (Medanta Hospital Gurugram) में सर्च आपरेशन शुरू कर दिया. हालांकि सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस को हॉस्पिटल से किसी प्रकार का बम या कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने गुरुग्राम के सदर पुलिस स्टेशन में IPC की धारा 356/506 के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. साथ ही फोन करने वाले अज्ञात शख्स की तलाश में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- भिवानी नगर परिषद घोटाला: अबतक तीन आरोपी गिरफ्तार, इकॉनॉमिक सेल कर रही जांच
इस नामी हॉस्पिटल को उड़ाने का पूरा मामला संज्ञान तब आया, जब मेदांता के डायरेक्टर संजीव गुप्ता ने पुलिस को इस मामले की शिकायत दी. इससे पहले साइबर सिटी के एक रिहायशी मकान से आधा दर्जन हैंड ग्रेनेड मिले थे. ऐसे में मेदांता हॉस्पिटल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से साइबर सिटी में खौफ का माहौल छा गया. इसके साथ ही पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP