ETV Bharat / state

गुरुग्राम: रात में दुकान खोलने को लेकर दो दुकानदार गिरफ्तार - गुरुग्राम न्यूज

रात में दुकान खोलने को लेकर गुरुग्राम पुलिस ने दो दुकानदारों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया. दोनों दुकानदारों की पहचान विजय कुमार और मोहम्मद ईसा के रूप में हुई है.

two shopkeepers arrested for opening shop at night in gurugram
रात में दुकान खोलने को लेकर दो दुकानदार गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 14, 2020, 10:20 PM IST

गुरुग्राम: जिले में रात में दुकान खोलना दो दुकानदारों को महंगा पड़ गया. पुलिस ने दोनों दुकानदारों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि बाद में दोनों को हिदायत के बाद जमानत पर रिहा कर दिया गया.

दरअसल गुरुग्राम पुलिस को नाइट कर्फ्यू के दौरान सूचना मिली थी कि दयानंद कॉलोनी और गुड़गांव गांव में दो दुकानें देर शाम को भी खुली हुई है. सूचना के बाद सेक्टर 5 थाना पुलिस दयानंद कॉलोनी पहुंची, तो वहां लुक मेन जींस नाम के एक टेलर की दुकान खुली मिली. जांच में सामने आया कि दुकानदार ने मास्क भी नहीं पहना हुआ था. जिसके बाद पुलिस ने दुकान मालिक यूपी प्रतापगढ़ निवासी विजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें: बीजेपी की वर्चुअल रैली पर कुमारी शैलजा ने कसा तंज, पूछा किस बात का जश्न मना रही है सरकार?

वहीं दूसरे मामले में गुड़गांव गांव के पास पुलिस ने देर रात को दुकान खुली होने के चलते एक दुकानदार को पकड़ लिया. पकड़े गए दुकानदार की पहचान बिहार के मधुबनी निवासी मोहम्मद ईसा के रूप में हुई. जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस थाने लेकर आई. जहां दोनों को हिदायत देते हुए जमानत दे दिया गया.

गुरुग्राम में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पुलिस प्रशासन लगातार लोगों से नियमों का पालन करने की अपील कर रही है, लेकिन लोग पुलिस की हिदायत को मान नहीं रहे हैं. गुरुग्राम में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. प्रदेश में गुरुग्राम जिले में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज हैं. जिले में अब तक 3190 कोरोना मरीज मिले हैं. बीते शनिवार को गुरुग्राम में कोरोना से 6 लोगों की मौत हुई थी. जिसके साथ ही अब तक गुरुग्राम में 25 लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं.

गुरुग्राम: जिले में रात में दुकान खोलना दो दुकानदारों को महंगा पड़ गया. पुलिस ने दोनों दुकानदारों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि बाद में दोनों को हिदायत के बाद जमानत पर रिहा कर दिया गया.

दरअसल गुरुग्राम पुलिस को नाइट कर्फ्यू के दौरान सूचना मिली थी कि दयानंद कॉलोनी और गुड़गांव गांव में दो दुकानें देर शाम को भी खुली हुई है. सूचना के बाद सेक्टर 5 थाना पुलिस दयानंद कॉलोनी पहुंची, तो वहां लुक मेन जींस नाम के एक टेलर की दुकान खुली मिली. जांच में सामने आया कि दुकानदार ने मास्क भी नहीं पहना हुआ था. जिसके बाद पुलिस ने दुकान मालिक यूपी प्रतापगढ़ निवासी विजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें: बीजेपी की वर्चुअल रैली पर कुमारी शैलजा ने कसा तंज, पूछा किस बात का जश्न मना रही है सरकार?

वहीं दूसरे मामले में गुड़गांव गांव के पास पुलिस ने देर रात को दुकान खुली होने के चलते एक दुकानदार को पकड़ लिया. पकड़े गए दुकानदार की पहचान बिहार के मधुबनी निवासी मोहम्मद ईसा के रूप में हुई. जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस थाने लेकर आई. जहां दोनों को हिदायत देते हुए जमानत दे दिया गया.

गुरुग्राम में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पुलिस प्रशासन लगातार लोगों से नियमों का पालन करने की अपील कर रही है, लेकिन लोग पुलिस की हिदायत को मान नहीं रहे हैं. गुरुग्राम में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. प्रदेश में गुरुग्राम जिले में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज हैं. जिले में अब तक 3190 कोरोना मरीज मिले हैं. बीते शनिवार को गुरुग्राम में कोरोना से 6 लोगों की मौत हुई थी. जिसके साथ ही अब तक गुरुग्राम में 25 लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.