ETV Bharat / state

हरियाणा: दुर्लभ कछुओं की तस्करी करता पकड़ा गया शख्स, अंतरराष्ट्रीय बाजार में है लाखों की कीमत - गुरुग्राम वन्य जीव विभाग न्यूज

गुरुग्राम वन्य जीव विभाग ने कछुओं की तस्करी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी से 33 कछुए भी बरामद किए गए हैं. आरोपी को रिमांड पर लेकर तस्करी से जुड़े और लोगों के बारे में पूछताछ की जा रही है.

turtles-smuggling-accused-arrested-in-gurugram
गुरुग्राम: कछुओं की तस्करी करने का आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 25, 2021, 10:19 AM IST

Updated : Jun 25, 2021, 12:14 PM IST

गुरुग्राम: जिले में कछुओं की तस्करी (Turtle smuggling) के खिलाफ वन्य जीव विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी है. बताया जा रहा है कि दिल्ली से कोरियर के जरिए कछुओं को लाया जाता था. कछुओं को गुरुग्राम में बेचा जाता था. गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को एमजी रोड से गिरफ्तार किया गया है.

वन्य जीव विभाग (wildlife department) ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुग्राम के सेक्टर-7 में रहने वाला एक व्यक्ति कछुओं की तस्करी करता था. वन्य जीव विभाग को सूचना मिली थी कि दिल्ली से कोरियर बॉय के जरिए कछुए लाए जा रहे हैं. जिनको गुरुग्राम में बेचा जाएगा. मिली सूचना के आधार पर वन्य जीव विभाग ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए तस्कर को गिरफ्तार कर लिया.

turtles-smuggling-accused-arrested-in-gurugram
कछुओं की तस्करी का आरोपी

मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी ने बताया है कि वह डिमांड के अनुसार कछुए दिल्ली से मंगा कर गुरुग्राम में 3000 से 5000 रुपए में बेचा करता था, यह काम वह बीते एक साल से करता आ रहा है. तस्कर से वन्य जीव विभाग को 33 कछुए बरामद हुए हैं. जिनमें 10 इंडियन टैंट कछुए और 13 ब्लैक स्पॉटेड पॉड कछुए बरामद हुए हैं. बताया जा रहा है कि इन कछुओं की अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों रुपये कीमत है.

ये भी पढ़ें: फतेहाबाद: पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, बिहार से मानव तस्कर गिरफ्तार

बता दें कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया. माननीय अदालत ने आरोपी को रिमांड पर भेज दिया है. रिमांड के दौरान वन्य जीव विभाग आरोपी से कछुओं की तस्करी से जुड़े नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रहा है. जिससे कि इस तस्करी से जुड़े अन्य लोगों को भी जल्द से जल्द सलाखों के पीछे भेजा जा सके.

ये भी पढ़ें: धर्मनगरी में बढ़ रहा वेश्यावृति का गोरखधंधा, मानव तस्करी के मामले भी बढ़े

बता दें कि भारत के संविधान में जन्तुओं के संरक्षण के दायित्व सम्मिलित किये गए हैं. भारत में वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 ,जैव विविधता अधिनियम 2002 जैसे कानून भी हैं जो समग्र रूप से जैव विविधता का संरक्षण करते हैं.

देश में पाए जाने वाले कुछ दुर्लभ कछुए

  • लेदरबैक कछुआ (डर्मीचेरलस कोरीअसीआ)
  • हास्कबील कछुआ (इरीटमोचेइलस इम्ब्रीकेट)
  • लागरहैड कछुआ (केरेटा)
  • हरा कछुआ (चेइलोनिआ मायडास)
  • ओलिव रिडले कछुआ (लेपीडोचेइलस ओलिविसीया)

गुरुग्राम: जिले में कछुओं की तस्करी (Turtle smuggling) के खिलाफ वन्य जीव विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी है. बताया जा रहा है कि दिल्ली से कोरियर के जरिए कछुओं को लाया जाता था. कछुओं को गुरुग्राम में बेचा जाता था. गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को एमजी रोड से गिरफ्तार किया गया है.

वन्य जीव विभाग (wildlife department) ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुग्राम के सेक्टर-7 में रहने वाला एक व्यक्ति कछुओं की तस्करी करता था. वन्य जीव विभाग को सूचना मिली थी कि दिल्ली से कोरियर बॉय के जरिए कछुए लाए जा रहे हैं. जिनको गुरुग्राम में बेचा जाएगा. मिली सूचना के आधार पर वन्य जीव विभाग ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए तस्कर को गिरफ्तार कर लिया.

turtles-smuggling-accused-arrested-in-gurugram
कछुओं की तस्करी का आरोपी

मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी ने बताया है कि वह डिमांड के अनुसार कछुए दिल्ली से मंगा कर गुरुग्राम में 3000 से 5000 रुपए में बेचा करता था, यह काम वह बीते एक साल से करता आ रहा है. तस्कर से वन्य जीव विभाग को 33 कछुए बरामद हुए हैं. जिनमें 10 इंडियन टैंट कछुए और 13 ब्लैक स्पॉटेड पॉड कछुए बरामद हुए हैं. बताया जा रहा है कि इन कछुओं की अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों रुपये कीमत है.

ये भी पढ़ें: फतेहाबाद: पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, बिहार से मानव तस्कर गिरफ्तार

बता दें कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया. माननीय अदालत ने आरोपी को रिमांड पर भेज दिया है. रिमांड के दौरान वन्य जीव विभाग आरोपी से कछुओं की तस्करी से जुड़े नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रहा है. जिससे कि इस तस्करी से जुड़े अन्य लोगों को भी जल्द से जल्द सलाखों के पीछे भेजा जा सके.

ये भी पढ़ें: धर्मनगरी में बढ़ रहा वेश्यावृति का गोरखधंधा, मानव तस्करी के मामले भी बढ़े

बता दें कि भारत के संविधान में जन्तुओं के संरक्षण के दायित्व सम्मिलित किये गए हैं. भारत में वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 ,जैव विविधता अधिनियम 2002 जैसे कानून भी हैं जो समग्र रूप से जैव विविधता का संरक्षण करते हैं.

देश में पाए जाने वाले कुछ दुर्लभ कछुए

  • लेदरबैक कछुआ (डर्मीचेरलस कोरीअसीआ)
  • हास्कबील कछुआ (इरीटमोचेइलस इम्ब्रीकेट)
  • लागरहैड कछुआ (केरेटा)
  • हरा कछुआ (चेइलोनिआ मायडास)
  • ओलिव रिडले कछुआ (लेपीडोचेइलस ओलिविसीया)
Last Updated : Jun 25, 2021, 12:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.