ETV Bharat / state

त्योहारी सीजन में बसों की छत पर बैठकर सफर कर रहे लोग, हादसे की आशंका

त्योहारी सीजन पर निजी बस ऑपरेटर ज्यादा यात्रियों के लालच में सोशल डिस्टेंसिंग और ट्रैफिक नियमों की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं. इस तरफ ट्रैफिक पुलिस का बिल्कुल भी ध्यान नहीं है. इससे बड़ा हादसे होने की आशंका बनी हुई है.

Traveling by sitting on roofs of buses in sohna
Traveling by sitting on roofs of buses in sohna
author img

By

Published : Nov 15, 2020, 12:04 PM IST

गुरुग्राम: सोहना में निजी बस ऑपरेटर सवारियों को भरने के लिए जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं. इतना ही निजी बस ऑपरेटर ट्रैफिक नियमों का भी पालन नहीं कर रहे हैं. निजी बस ड्राइवर ज्यादा सवारी के चक्कर में बस के अंदर जगह नहीं होने के चलते छतों पर सवारियों को बैठा रहे हैं और ये सब सोहना की सड़कों पर साफ दिखाई दे रहा है.

त्योहारी सीजन में निजी बस सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ ट्रैफिक नियमों की धज्जियां भी उड़ा रहे हैं. त्योहारी सीजन पर निजी बसों की छतों पर जान जोखिम में डालकर लोग यात्रा कर रहे हैं. एक तरफ निजी बसों में सवारी भर-भरकर यात्रा कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ हरियाणा रोडवेज की बसें खाली घूम रही हैं.

त्योहारी सीजन में बसों की छत पर बैठकर सफर कर रहे लोग

इससे हरियाणा सरकार को राजस्व का भी भारी घाटा हो रहा है. ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वाले इन निजी बस संचालकों की तरफ ना तो हरियाणा रोडवेज के अधिकारियों का ध्यान है और ना ही गुरुग्राम की ट्रैफिक पुलिस का ध्यान है. जहां एक तरफ यह निजी बस संचालक ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. साथ ही लोगों की जान को भी जोखिम में भी डाल रहे हैं. निजी बसों की छत पर यात्रा करते इन लोगों के साथ कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है.

ये भी पढ़ें- नहीं रही हरियाणा की पहली महिला लोकसभा सांसद

वैश्विक महामारी कोरोना कोविड-19 के चलते स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग की पालन करने व मास्क लगाने को लेकर सख्त निर्देश जारी किए हुए हैं, जिन आदेशों को अमलीजामा पहनाने के लिए पुलिस को भी आदेशों को सख्ती से लागू करने के लिए कहा गया हैं, लेकिन इन आदेशों की तरफ गुरुग्राम पुलिस का ध्यान ही नहीं है.

गुरुग्राम: सोहना में निजी बस ऑपरेटर सवारियों को भरने के लिए जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं. इतना ही निजी बस ऑपरेटर ट्रैफिक नियमों का भी पालन नहीं कर रहे हैं. निजी बस ड्राइवर ज्यादा सवारी के चक्कर में बस के अंदर जगह नहीं होने के चलते छतों पर सवारियों को बैठा रहे हैं और ये सब सोहना की सड़कों पर साफ दिखाई दे रहा है.

त्योहारी सीजन में निजी बस सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ ट्रैफिक नियमों की धज्जियां भी उड़ा रहे हैं. त्योहारी सीजन पर निजी बसों की छतों पर जान जोखिम में डालकर लोग यात्रा कर रहे हैं. एक तरफ निजी बसों में सवारी भर-भरकर यात्रा कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ हरियाणा रोडवेज की बसें खाली घूम रही हैं.

त्योहारी सीजन में बसों की छत पर बैठकर सफर कर रहे लोग

इससे हरियाणा सरकार को राजस्व का भी भारी घाटा हो रहा है. ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वाले इन निजी बस संचालकों की तरफ ना तो हरियाणा रोडवेज के अधिकारियों का ध्यान है और ना ही गुरुग्राम की ट्रैफिक पुलिस का ध्यान है. जहां एक तरफ यह निजी बस संचालक ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. साथ ही लोगों की जान को भी जोखिम में भी डाल रहे हैं. निजी बसों की छत पर यात्रा करते इन लोगों के साथ कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है.

ये भी पढ़ें- नहीं रही हरियाणा की पहली महिला लोकसभा सांसद

वैश्विक महामारी कोरोना कोविड-19 के चलते स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग की पालन करने व मास्क लगाने को लेकर सख्त निर्देश जारी किए हुए हैं, जिन आदेशों को अमलीजामा पहनाने के लिए पुलिस को भी आदेशों को सख्ती से लागू करने के लिए कहा गया हैं, लेकिन इन आदेशों की तरफ गुरुग्राम पुलिस का ध्यान ही नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.