गुरुग्राम: गुरुग्राम के खेड़कीदौला टोल पर सोमवार सुबह उस समय बवाल हो गया, जब दिल्ली यूनिवर्सिटी जा रहे एक छात्र की गाड़ी पर टोल प्लाजा का बूम बैरियर गिर गया. इस मामले में टोलकर्मियों ने छात्र को पीट दिया. देखते ही देखते करीब दो दर्जन टोलकर्मी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने छात्र की जमकर पिटाई कर दी. घायल छात्र को मानेसर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.
टोल प्लाजा पर टोल कर्मियों की गुंडागर्दी अक्सर देखने को मिलती है. ऐसा ही एक मामला गुरुग्राम का खेड़की दौला टोल प्लाजा पर सामने आया है. जहां दिल्ली यूनिवर्सिटी जा रहे एक छात्र की गाड़ी पर टोल का बूम बैरियर गिर गया. जिसका विरोध करने पर टोल कर्मियों ने छात्र को जमकर पीट दिया. हैरत की बात यह है कि इसकी सूचना पुलिस को दी गई.
पढ़ें: हथियारों का प्रदर्शन करना पड़ेगा महंगा, सिरसा पुलिस रद्द करेगी हथियार लाइसेंस
आरोप है कि दो घंटे से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. छात्रों का आरोप है कि पुलिस इस मामले में लीपापोती करने में जुटी हुई है और टोल प्रबंधन के साथ मिलकर मामले को दबाने में जुट गई है. जानकारी के अनुसार दिल्ली यूनिवर्सिटी में लॉ का छात्र नवीन अपनी कार से साथियों संग मानेसर से दिल्ली जा रहा था. जब वह खेड़कीदौला टोल पर पहुंचा और अपनी गाड़ी को प्लाजा से निकालने लगा तो बूम बैरियर उसकी गाड़ी पर गिर गया.
इस पर जब वह टोलकर्मियों से बातचीत करने नीचे उतरा तो वहां मौजूद टोलकर्मियों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. आरोप है कि टोलकर्मियों ने बैरियर के डंडे और डंडों से छात्र की जमकर पिटाई की है. वहीं, टोल प्रवक्ता जितेंद्र कुमार का कहना है कि विवाद मामूली था और कार चालक छात्र ने गाड़ी को दूसरी गाड़ी के पीछे लगाकर भगाने का प्रयास किया था. इस दौरान बूम बैरियर उसकी गाड़ी पर गिरा था, इसको लेकर छात्र ने हंगामा करना शुरू कर दिया था.