गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम के तिगरा गांव में सड़क निर्माण नहीं होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कई बार शिकायत करने के बाद भी अभी तक लोगों की समस्या का समाधान नहीं हुआ है. इसी समस्या से परेशान हो रहे लोगों ने सड़क के बीच बैठ कर अपना विरोध जताया.
बता दें कि तिगरा गांव के लोग लगातार सड़क निर्माण नहीं होने की परेशानी से जूझ रहे हैं. सड़क उखाड़ने के बाद उसका निर्माण दोबारा नहीं किया गया. जिस वजह से लोगों को आने-जाने में भारी दिक्कत हो रही है. घरों के सामने उखड़ी सड़क का मलबा पड़ा है.
लोग इस परेशानी के बीच कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन इसके बाद भी कोई भी समाधान नहीं हुआ है. लोगों ने बताया कि वो उखड़ी सड़क की शिकायत नगर निगम के अलावा सीएम विंडो पर भी कर चुके हैं, लेकिन अधिकारियों के कानों पर जो नहीं रेंगी. जिससे नाराज होकर लोगों ने धरना देना शुरू कर दिया.
ये भी पढ़िए: सूरजकुंड मेले में अपना हुनर दिखा रही हैं राजस्थान से आईं सुनीता, करती हैं वाइट मेटल पेंटिंग
लोगों का कहना है कि इस रास्ते का निर्माण नहीं होने के कारण उन्हें दूसरे इलाकों में चक्कर काट कर जाना पड़ता है. वहीं बच्चों को ही नहीं बल्कि सड़क के मलबे के कारण लोगों को चोट भी लग जाती है. वही इस रास्ते से वाहन तो छोड़िए पैदल चलना भी मुश्किल हो चुका है.