गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम के वासियों को सुरक्षा देने वाली पुलिस चोरों के सामने कितनी असहाय नजर आ रही है. इसका अंदाजा आप इन तस्वीरों के माध्यम से लगा सकते हैं. मामला पुलिस लाइन का है, जहां पुलिस के तमाम छोटे और बड़े अधिकारी अपने परिवार के साथ रहते हैं.
दरअसल, 28 नवंबर को पुलिस का एक जवान अपने परिवार के साथ अपने पैतृक गांव गया था और 2 दिसंबर को जब वो वापस लौटा तो पुलिस लाइन स्थित अपने घर का सूरत-ए-हाल देख कर दंग रह गया. घर के दरवाजे से लेकर अलमारियों तक के ताले टूटे हुए थे और उनमें रखा सामान गायब था. ये हाल तो तब है जब पुलिस लाइन के दोनों गेट पर 24 घंटे गार्ड तैनात रहते हैं.
इसके अलावा पूरी पुलिस लाइन में सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए है, जिन पर पुलिसकर्मियों की 24 घंटे नजर रहती है. इसके बावजूद पुलिसकर्मियों की नाक के नीचे से एक चोर का सेंध लगाना वाकई पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े करता है.
ये भी पढ़िए: हरियाणा में साल 2021 की छुट्टियों का कैलेंडर जारी, देखिए कब-कब रहेगा अवकाश
पुलिस लाइन में चोरी का ये कोई पहला मामला नहीं है. पुलिसकर्मियों के मुताबिक, गाड़ियों को नुकसान पहुंचाने, सामान चोरी और घर में भी चोरी के कई मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन पुलिस कॉलोनी में ही चोरी करने के मामले सामने आने पर मखौल उड़ने के डर से अधिकारी इन मामलों को दबा देते हैं.