गुरुग्राम: हरियाणा में साइबर सिटी गुरुग्राम के मशहूर उद्योगपति के घर चोरी की वारदात में शामिल तीन चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर (police arrested accused) आरोपियों के पास से लाखों के आभूषण और कीमती सामान को बरामद कर वारदात का खुलासा कर दिया. एसीपी क्राइम की मानें तो लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था. साइबर सिटी गुरुग्राम में 17-A इलाके में उद्योगपति VP बजाज अपने परिवार के साथ रहते हैं.
फस्ट फ्लोर पर बजाज के बेटा और बहू रहते हैं जो कि वैष्णो देवी गए हुए थे वहीं दूसरे फ्लोर पर उद्योगपति और उनकी पत्नी सो रहे थे. उस दौरान देर रात कुछ साढ़े 3 बजे सुबह उनकी नींद खुली तो उन्होंने देखा की कुछ युवक उनके घर से बैग में समान भर कर फरार होने की कोशिश करने में लगे है. बस उन्होंने शोर मचा दिया और इसी आपाधापी में एक चोर को मौके से दबोच लिया.
बाकी आरोपी फरार होने में कामयाब हो गए थे. लेकिन मामला संज्ञान में आते ही क्राइम ब्रांच में बाकी 2 को भी अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार कर इनके कब्जे से चोरी किया गया समान बरामद कर वारदात का खुलासा कर दिया गया है. वही शुरुवाती तफ़्तीश में सामने आया कि नौकर रखने से पहले उसकी पुलिस वेरिफिकेशन नही करवाइ गयी थी. जिसके चलते नौकर ने कुछ दिन में घर का माहौल देखा और मौका देखते ही चोरी (theft case in cyber city Gurugram) को अंजाम दे डाला.
वहीं पुलिस अधिकारी का कहना है कि इन चोरों का नेटवर्क है इनका काम यही है कि किसी बड़े घर में काम करने के बहाने घुसते हैं और फिर चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं. पुलिस का कहना है कि ऐसी ही शिकायतें पहले भी मिल चुकी है जिसके आधार पर हमने कार्रवाई की है. इनके और भी साथी है जिनको हम तलाश कर रहे हैं. जल्द ही इसमे और भी (police arrested accused) गिरफ्तारियां की जाएगी.
ये है पूरा मामला: दरअसल पॉश इलाके सेक्टर 17 ए में रहने वाले उद्योगपति के घर लाखों रुपये की चोरी का मामला बुधवार को सामने आया था. उद्योगपति के घर चोरी की वारदात को उनके यहां काम करने वाले नौकर ने अपने साथियों के साथ मिल अंजाम (Servant steals from home) दिया था. पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की थी. वारदात के समय उद्योगपति का बेटा अपने परिवार के साथ वैष्णो देवी के दर्शन के लिए गया हुआ था. पीछे से नेपाल के रहने वाले नौकर ने चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला.
ये भी पढ़ें: शहर के मशहूर उद्योगपति की कोठी में नौकर ने लगाई सेंध, लाखों की चोरी कर मौके से हुआ फरार