ETV Bharat / state

गुरुग्रामः कैदियों की समस्याओं को लेकर हुआ सर्वे, अंडर ट्रायल इन्फॉर्मेशन कार्ड से मिलेगी मदद - कैदियों की समस्याएं

भोंडसी जेल में 534 सजायाफ्ता और 381 विचाराधीन कैदियों को मिलाकर कुल 915 कैदी हैं. इनमें से 729 कैदियों तक जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण (डीएलएसए) की टीम पहुंची और उनसे बातचीत की.

कैदियों की समस्याओं को लेकर हुआ सर्वे
author img

By

Published : Aug 8, 2019, 10:12 AM IST

गुरुग्रामः हरियाणा विधिक सेवाएं प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष न्यायमूर्ति राजीव शर्मा के निर्देश पर गुरुग्राम के भोंडसी जेल में बंद कैदियों का सर्वे करवाया गया. जिसमें कैदियों से अलग-अलग अदालतों में चल रहे केसों की सुनवाई और उनके परिवार के बारे में जानकारी इकट्ठा की गई और उनकी समस्याओं को सुलझाने की कोशिश की गई.

भोंडसी जेल में 534 सजायाफ्ता और 381 विचाराधीन कैदियों को मिलाकर कुल 915 कैदी हैं. इनमें से 729 कैदियों तक जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण (डीएलएसए) की टीम पहुंची और उनसे बातचीत की.

क्लक कर देखें वीडियो.

इस दौरान पता चला कि 91 सजायाफ्ता और 25 विचाराधीन कैदियों को खुद और उनके परिजनों के लिए न्यायिक मदद की जरूरत है. इनमें से 25 कैदियों के परिवार ऐसे हैं, जो गुरुग्राम जिले के ही हैं, उनकी समस्याएं स्थानीय स्तर पर हल करने की कोशिश की गई. 36 कैदियों के परिवार हरियाणा राज्य के दूसरे जिलों में रहते हैं, उनके मामले में उन जिलों के डीएलएसए से संपर्क करके मदद करवाई गई.

ये भी पढ़ेः कश्मीर मसले पर गुलाम नबी आजाद को हुड्डा की नसीहत, बोले 'हमें है ज्ञान'

56 कैदी हरियाणा से बाहर के पाए गए. जिनमें से कैदियों के परिजन तो आज तक मिलने भी नहीं आए, क्योंकि उन्हें पता ही नहीं होगा कि वे किस जेल में बंद हैं. वहीं कैदियों को कई बार अपने केस के स्टेटस के बारे में पता नहीं होता, इसलिए हरियाणा विधिक सेवाएं प्राधिकरण की अनुमति से अंडर ट्रायल इन्फॉर्मेशन कार्ड लॉन्च किया गया है.

ये भी पढ़ेः 'अगर विपक्ष में है थोड़ा भी दिमाग तो नहीं लड़ना चाहिए इस बार का चुनाव'

अंडर ट्रायल इन्फॉर्मेशन कार्ड में कैदी के केस से संबंधित पूरी जानकारी होगी जैसे कि उसका नाम, जेल में उसका यूआईडी नंबर, कोर्ट का नाम, सीएनआर नंबर, उसके वकील का नाम, एफआईआर नंबर, जेल में आने की तारीख, उस पर क्या चार्जेज लगे हैं आदि.

कैदी जब तारीख पर कोर्ट में आएगा तो इस कार्ड में वह तारीख लिखते हुए प्रोसिडिंग (एक पंक्ति में) और अगली तारीख जज के रीडर या पैनल एडवोकेट द्वारा भरी जाएगी. यह कार्ड कैदी के पास रहेगा ताकि उसे कोर्ट में तारीख आदि की पूरी जानकारी रहे.

गुरुग्रामः हरियाणा विधिक सेवाएं प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष न्यायमूर्ति राजीव शर्मा के निर्देश पर गुरुग्राम के भोंडसी जेल में बंद कैदियों का सर्वे करवाया गया. जिसमें कैदियों से अलग-अलग अदालतों में चल रहे केसों की सुनवाई और उनके परिवार के बारे में जानकारी इकट्ठा की गई और उनकी समस्याओं को सुलझाने की कोशिश की गई.

भोंडसी जेल में 534 सजायाफ्ता और 381 विचाराधीन कैदियों को मिलाकर कुल 915 कैदी हैं. इनमें से 729 कैदियों तक जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण (डीएलएसए) की टीम पहुंची और उनसे बातचीत की.

क्लक कर देखें वीडियो.

इस दौरान पता चला कि 91 सजायाफ्ता और 25 विचाराधीन कैदियों को खुद और उनके परिजनों के लिए न्यायिक मदद की जरूरत है. इनमें से 25 कैदियों के परिवार ऐसे हैं, जो गुरुग्राम जिले के ही हैं, उनकी समस्याएं स्थानीय स्तर पर हल करने की कोशिश की गई. 36 कैदियों के परिवार हरियाणा राज्य के दूसरे जिलों में रहते हैं, उनके मामले में उन जिलों के डीएलएसए से संपर्क करके मदद करवाई गई.

ये भी पढ़ेः कश्मीर मसले पर गुलाम नबी आजाद को हुड्डा की नसीहत, बोले 'हमें है ज्ञान'

56 कैदी हरियाणा से बाहर के पाए गए. जिनमें से कैदियों के परिजन तो आज तक मिलने भी नहीं आए, क्योंकि उन्हें पता ही नहीं होगा कि वे किस जेल में बंद हैं. वहीं कैदियों को कई बार अपने केस के स्टेटस के बारे में पता नहीं होता, इसलिए हरियाणा विधिक सेवाएं प्राधिकरण की अनुमति से अंडर ट्रायल इन्फॉर्मेशन कार्ड लॉन्च किया गया है.

ये भी पढ़ेः 'अगर विपक्ष में है थोड़ा भी दिमाग तो नहीं लड़ना चाहिए इस बार का चुनाव'

अंडर ट्रायल इन्फॉर्मेशन कार्ड में कैदी के केस से संबंधित पूरी जानकारी होगी जैसे कि उसका नाम, जेल में उसका यूआईडी नंबर, कोर्ट का नाम, सीएनआर नंबर, उसके वकील का नाम, एफआईआर नंबर, जेल में आने की तारीख, उस पर क्या चार्जेज लगे हैं आदि.

कैदी जब तारीख पर कोर्ट में आएगा तो इस कार्ड में वह तारीख लिखते हुए प्रोसिडिंग (एक पंक्ति में) और अगली तारीख जज के रीडर या पैनल एडवोकेट द्वारा भरी जाएगी. यह कार्ड कैदी के पास रहेगा ताकि उसे कोर्ट में तारीख आदि की पूरी जानकारी रहे.

Intro:हरियाणा विधिक सेवाएं प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष न्यायमूर्ति राजीव शर्मा के निर्देश पर गुरूग्राम में जेल में बंद कैदियों का सर्वे करवाया गया जिसमें कैदियों के समक्ष उनके विभिन्न न्यायालयों में चल रहे केसों की सुनवाई के संबंध में तथा उनके परिवारों के सामने आ रही समस्याओं के बारे में जानकारी एकत्रित कर उनकी समस्याआंे को सुलझाने का प्रयास किया गया।


Body:गुरूग्राम की भौंडसी जेल में 534 सजाए आफता तथा 381 विचाराधीन कैदी हैं, जिन्हें मिलाकर कुल संख्या 915 हो जाती है। इनमें से जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण (डीएलएसए) की टीम 729 कैदियों तक पहुंची, उनसे बातचीत की। उन्होंने बताया कि 91 सजाए आफता तथा 25 विचाराधीन कैदियों को स्वयं तथा अपने परिजनों को न्यायिक मदद की जरूरत है। श्री सांेधी ने बताया कि इनमंे से 25 कैदियों के परिवार ऐसे हैं जो हमारे जिला के हैं, उनकी समस्याएं स्थानीय स्तर पर हल करने की कोशिश की गई है जबकि 36 कैदियों के परिवार हरियाणा राज्य के दूसरे जिलों में रहते हैं। उनके मामले में उन जिलों के डीएलएसए से संपर्क करके मदद करवाई गई है। श्री सांेधी ने बताया कि 56 कैदी हरियाणा से बाहर के पाए गए हैं, जिनमें से कईयों के परिजन तो आज तक मिलने भी नहीं आए क्योंकि उन्हें पता ही नहीं होगा कि वे किस जेल में बंद हैं।

बाइट= रवि कुमार सौंधी, जिला एवं सत्र न्यायाधीश

कैदियों को कई बार अपने केस के स्टेट्स के बारे में पता नही होता इसलिए हालसा से अनुमति लेकर अंडर ट्रायल इन्फोरमेशन कार्ड लाॅंच किया गया है। इस कार्ड में उस कैदी के केस से संबंधित पूरी जानकारी होगी जैसे कि उसका नाम, जेल में उसका युआईडी नंबर, कोर्ट का नाम, सीएनआर नंबर, उसके वकील का नाम, एफआईआर नंबर, जेल में आने की तारीख, उस पर क्या चार्जिज लगे हैं आदि। श्री सोंधी ने बताया कि हर बार जब भी वह कोर्ट में तारीख के लिए आएगा तो इस कार्ड में वह तारीख लिखते हुए प्रोसिडिंग (एक पंक्ति में) तथा अगली तारीख जज के रीडर या पैनल एडवोकेट द्वारा भरी जाएगी। यह कार्ड कैदी के पास रहेगा ताकि उसे कोर्ट मंे तारीख आदि की पूरी जानकारी रहे।

बाइट= रवि कुमार सौंधी, जिला एवं सत्र न्यायाधीश

Conclusion:सर्वेक्षण में जिन 91 कैदियों तथा 25 कैदियों के परिवारों को लीगल सहायता की जरूरत पाई गई उन्हें यह सहायता मुहैया करवा दी गई है। उन्हांेने बताया कि कैदी के जेल में जाने के बाद उसके परिवार को भरण-पोषण, बच्चों की शिक्षा, बुजुर्ग माता-पिता की देखभाल आदि जैसी सामाजिक समस्याएं हो जाती हैं। इन समस्याओं को हल करने में भी डीएलएसए मदद करेगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.