गुरुग्राम/नई दिल्ली: गुरुग्राम में सोहना मार्ग पर घामडोज गांव के पास एनएचएआई ने टोल प्लाजा (ghamdoj toll plaza in sohna) बनाया है. एक अप्रैल से इसे शुरू कर दिया गया है. इसको लेकर किसान और स्थानीय लोग लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इस मामले को लेकर ग्रामीण मंगलवार को उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से दिल्ली में मिलने पहुंचे. बैठक के बाद उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि सोहना गुरुग्राम एक्सप्रेस वे पर टोल को लेकर विषय कल सामने आया था. उसी मुद्दे पर आज चर्चा हुई है. NHAI के अधिकारियों को भी हमने आज चर्चा के लिए बुलाया था.
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि 20 किलोमीटर के दायरे में आसपास के गांववासियों के लिए 315 रुपये का पास बनाने का नया नियम है. कल एक कमेटी जिसमें एनएचएआई और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी हैं, धरने पर बैठे लोगों से मीटिंग करेगी. पास वाला नियम एनएचएआई की नई गाइडलाइंस है और बाकी जगह भी यही नियम अप्लाई होता है. लोकल ग्रामीणों के लिए पहले 5 किलोमीटर और 10 किलोमीटर हुआ करता था जिसकी सीमा बढ़ाकर 20 किलोमीटर टोल के आसपास कर दी गई है.
बता दें कि, सोहना मार्ग पर घामडोज गांव के पास एनएचएआई ने टोल प्लाजा एक अप्रैल से शुरू कर दिया है. जिसके विरोध में टोल संघर्ष समिति के बैनर तले स्थानीय लोगों का धरना प्रदर्शन जारी है. ग्रामीणों की मांग है कि टोल प्लाजा को घामडोज गांव से हटाया जाए या फिर 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले लोगों के लिए टोल टैक्स को फ्री किया जाए.
ये भी पढ़ें- सोहना रोड पर टोल को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश, मंगलवार को डिप्टी सीएम के साथ होगी बैठक
वहीं निकाय चुनाव को लेकर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अर्बन लोकल बॉडी को लेकर जननायक जनता पार्टी की जो कमेटी बनाई गई थी उसकी बैठकें जारी हैं. जब चुनाव डिक्लेअर होंगे दोनों पार्टियां मिलकर डिसाइड करेंगी. वहीं एसवाईएल के मुद्दे को लेकर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इसको लेकर हमारा रुख साफ है. सुप्रीम कोर्ट से फैसला हमारे पक्ष में हुआ है, केंद्र सरकार से फिर बात करेंगे. अभी केंद्र से आग्रह करेंगे उसके बाद सुप्रीम कोर्ट जाएंगे.