ETV Bharat / state

पुलिस के हत्थे चढ़ा भोंडसी जेल में नशा तस्करी का 'मास्टमाइंड'

जेल बंदी दीपक उर्फ़ चुर्री जेल में बैठे-बैठे व्हॉट्स ऐप कॉल के जरिये रेवाड़ी में अपने भाई धर्मवीर उर्फ़ मोटा को माल का ऑर्डर देता. ऑर्डर मिलते ही जेल में नशे की खेप को पहुंचाने की कवायद शुरू हो जाती थी.

sohna crime branch Police arrested main accuse drug trafficking in Bhondsi jail
पुलिस के हत्थे चढ़ा भोंडसी जेल में नशा तस्करी का 'मास्टमाइंड'
author img

By

Published : Oct 14, 2020, 7:39 AM IST

गुरुग्राम: जिला क्राइम ब्रांच ने भोंडसी जेल में नशा तस्करी करने वाले मास्टर माइंड को गिरफ्तार किया है. पुलिस जेल में बंदी दीपक उर्फ चुर्री के भाई को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने 2 दिन पहले जेल वार्डन प्रेम चंद और अंकित को जेल में नशा सप्लाई करने के मामले में गिरफ्तार किया था, जिनस नशा तस्करों के मास्टरमाइंट का पता चला था.

जेल में चरस, स्मैक और मोबाइल सप्लाई के सूत्रधार जेल वार्डन प्रेमचंद और नशा तस्कर अंकित ने पुलिस रिमांड के दौरान कई खुलासे हुए. पुलिसिया पूछताछ में ये पता चला कि कैसे जेल बंदी दीपक उर्फ़ चुर्री जेल में बैठे-बैठे व्हॉट्स ऐप कॉल के जरिये रेवाड़ी में अपने भाई धर्मवीर उर्फ़ मोटा को माल का ऑर्डर देता. ऑर्डर मिलते ही जेल में नशे की खेप को पहुंचाने की कवायद शुरू हो जाती थी.

पुलिस के हत्थे चढ़ा भोंडसी जेल में नशा तस्करी का 'मास्टमाइंड', देखिए वीडियो

वहीं एसीपी क्राइम की माने तो जेल बंदी दीपक उर्फ़ चुर्री के तार डिप्टी सुप्रिडेंट धर्मवीर चौटाला से लेकर जेल वार्डन प्रेमचंद से जुड़े थे. पुलिस की तफ्तीश में यह भी साफ हुआ कि कैसे अत्यधुनिक सुविधाओ से लैस भोंडसी जेल के भीतर दीपक उर्फ़ चुर्री नशे के काले कारोबार को अंजाम दे रहा था. बहरहाल क्राइम ब्रांच जल्द ही दीपक उर्फ चुर्री को प्रोडक्शन रिमांड पर ले जेल के भीतर के नशे के कारोबार को नेस्तनाबूत करने में जुटी है.

ये भी पढ़ेंः यमुनानगर: 10वीं कक्षा के छात्र पर अज्ञात बदमाशों ने की फायरिंग

गुरुग्राम: जिला क्राइम ब्रांच ने भोंडसी जेल में नशा तस्करी करने वाले मास्टर माइंड को गिरफ्तार किया है. पुलिस जेल में बंदी दीपक उर्फ चुर्री के भाई को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने 2 दिन पहले जेल वार्डन प्रेम चंद और अंकित को जेल में नशा सप्लाई करने के मामले में गिरफ्तार किया था, जिनस नशा तस्करों के मास्टरमाइंट का पता चला था.

जेल में चरस, स्मैक और मोबाइल सप्लाई के सूत्रधार जेल वार्डन प्रेमचंद और नशा तस्कर अंकित ने पुलिस रिमांड के दौरान कई खुलासे हुए. पुलिसिया पूछताछ में ये पता चला कि कैसे जेल बंदी दीपक उर्फ़ चुर्री जेल में बैठे-बैठे व्हॉट्स ऐप कॉल के जरिये रेवाड़ी में अपने भाई धर्मवीर उर्फ़ मोटा को माल का ऑर्डर देता. ऑर्डर मिलते ही जेल में नशे की खेप को पहुंचाने की कवायद शुरू हो जाती थी.

पुलिस के हत्थे चढ़ा भोंडसी जेल में नशा तस्करी का 'मास्टमाइंड', देखिए वीडियो

वहीं एसीपी क्राइम की माने तो जेल बंदी दीपक उर्फ़ चुर्री के तार डिप्टी सुप्रिडेंट धर्मवीर चौटाला से लेकर जेल वार्डन प्रेमचंद से जुड़े थे. पुलिस की तफ्तीश में यह भी साफ हुआ कि कैसे अत्यधुनिक सुविधाओ से लैस भोंडसी जेल के भीतर दीपक उर्फ़ चुर्री नशे के काले कारोबार को अंजाम दे रहा था. बहरहाल क्राइम ब्रांच जल्द ही दीपक उर्फ चुर्री को प्रोडक्शन रिमांड पर ले जेल के भीतर के नशे के कारोबार को नेस्तनाबूत करने में जुटी है.

ये भी पढ़ेंः यमुनानगर: 10वीं कक्षा के छात्र पर अज्ञात बदमाशों ने की फायरिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.