गुरुग्राम: मानेसर इलाके में 9 साल के मासूम की किडनेपिंग और मर्डर मामले में पोस्टमार्टम से चौकाने वाले खुलासे हुए हैं. पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर युद्धवीर का कहना है कि बच्चे के पूरे शरीर पर कई जगह गहरी चोट के निशान थे. हत्यारे ने मासूम को इस कदर बेरहमी से मारा कि बच्चे के शरीर के अंदरूनी हिस्से को भी नुकसान पहुंचा. बच्चे के हार्ट पर चोट के निशान मिले हैं.
क्या हुआ था उस दिन?
दरअसल बीती 2 जनवरी की रात 9 बजे मानेसर के नाहरपुर में अपने परिवार के साथ रहने वाला 9 वर्षीय सोहेल अपने घर के बाहर से खेलते हुए अचानक लापता हो गया. शुक्रवार को मासूम का शव गुरुग्राम पुलिस ने मानेसर में स्थित शराब के ठेके के पीछे खाली प्लाट से रक्तरंजित हालात में बरामद किया गया था. मामले की तफ्तीश में जुटी गुरुग्राम पुलिस ने शुरुआती जांच में पाया कि मृतक को एक अज्ञात युवक लेकर जा रहा है.
'चाचा के साथ पुलिस ने की बदतमीजी'
मृतक के चाचा मोहम्मद असलम का कहना है कि जब वो मासूम के लापता होने पर पुलिस थाने पहुंचा तो उल्टा थाने दार ने ही उसे उल्टा सीधा सुनाना शुरू कर दिया. असलम का कहना है कि थानेदार ने उससे बद्तमीजी की. थानेदार ने कहा कि "सालों बच्चे पैदा करके रोड पर छोड़ देते हो और कुछ होने पर खड़का देते हो पुलिस को फोन".
CCTV में कैद हुई वारदात
मृतक के परिजनों का कहना है कि इस मामले में अगर पुलिस ने तत्परता दिखाई होती तो आज हमारा सोहेल जिंदा होता. हालांकि पूरी वारदात सीसीटीवी फुटेज में भी कैद हुई है, जिसमें एक अज्ञात युवक मासूम सोहेल को हाथ पकड़ कर ले जाता हुआ दिख रहा है. बहरहाल पुलिस ने सीसीटीवी को कब्ज़े में ले मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.
ये आंकड़े हैरान कर देंगे!
आपको बता दें कि 1 जनवरी से 30 नवम्बर तक साइबर सिटी गुरुग्राम से 183 नाबाकिग बच्चे या तो अपहरण किये गए या गुमशुदा हुए हैं. जिसमें से 44 लड़के और 139 लडकियां शामिल हैं. चौकाने वाली बात यह भी है कि इस आंकड़े में 27 लड़कों और 95 लड़कियों का का कोई सुराग गुरुग्राम पुलिस नहीं लगा पाई है.
ये भी पढ़ें- नशे को रोकने के लिए अब सिरसा के गावों को गोद लेगी पुलिस, जगहों को चिन्हित कर लगाए शिकायत बॉक्स
वहीं इस मामले में पुलिस के हाथ पूरी तरह से खाली है. हालांकि मासूम की अपहरण और हत्या की वारदात के पीछे आखिर क्या वजह थी इसका खुलासा तो नहीं हो पाया, लेकिन गुरुग्राम पुलिस के अधिकारी जल्द मामले के खुलासे के दावा जरूर कर रहे हैं.