ETV Bharat / state

गुरुग्राम: सोहना खंड के सात गांव गुरुग्राम खंड में शामिल - sohna block

सोहना खंड के अंतर्गत आने वाले सात गांवों को गुरुग्राम ब्लॉक में शामिल कर लिया गया है. इसकी जानकारी कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने ट्वीट कर दी.

कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह
author img

By

Published : Jul 12, 2019, 10:48 PM IST

Updated : Jul 12, 2019, 10:54 PM IST

गुरुग्राम: गुरुग्राम जिले के सोहना खंड के 7 गांव गुरुग्राम खंड में शामिल कर दिए गए हैं. इन गांवों से गुरुग्राम की अपेक्षा सोहना खंड मुख्यालय अधिक दूर पड़ता था. इन गांव के लोगों ने मंत्री राव नरबीर सिंह से गुरुग्राम में खंड में जोड़ने का मांग की थी.

  • गुरूग्राम जिला के 7 गांव सोहना खण्ड से गुरूग्राम खण्ड में शामिल हो गए हैं।ये गांव हैं मैदावास,पलड़ा,अकलीमपुर,टीकली,
    गैरतपुर बास,हसनपुर तथा सकतपुर @mlkhattar @cmohry pic.twitter.com/Za1XFiWum3

    — Rao Narbir Singh (@RaoNarbir) July 12, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जिन गांवों के खंड में बदलाव किया गया है उनके नाम ग्राम पंचायत मैदावास, पलड़ा, अकलीमपुर, टीकली, गैरतपुर बास, हसनपुर और सकतपुर हैं. इन गांवों को प्रदेश सरकार ने खंड सोहना से निकालकर खंड गुरुग्राम में जोड़ दिया है. इस बारे में राज्य सरकार के विकास एवं पंचायत विभाग ने अधिसूचना भी जारी कर दी है.

गुरुग्राम: गुरुग्राम जिले के सोहना खंड के 7 गांव गुरुग्राम खंड में शामिल कर दिए गए हैं. इन गांवों से गुरुग्राम की अपेक्षा सोहना खंड मुख्यालय अधिक दूर पड़ता था. इन गांव के लोगों ने मंत्री राव नरबीर सिंह से गुरुग्राम में खंड में जोड़ने का मांग की थी.

  • गुरूग्राम जिला के 7 गांव सोहना खण्ड से गुरूग्राम खण्ड में शामिल हो गए हैं।ये गांव हैं मैदावास,पलड़ा,अकलीमपुर,टीकली,
    गैरतपुर बास,हसनपुर तथा सकतपुर @mlkhattar @cmohry pic.twitter.com/Za1XFiWum3

    — Rao Narbir Singh (@RaoNarbir) July 12, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जिन गांवों के खंड में बदलाव किया गया है उनके नाम ग्राम पंचायत मैदावास, पलड़ा, अकलीमपुर, टीकली, गैरतपुर बास, हसनपुर और सकतपुर हैं. इन गांवों को प्रदेश सरकार ने खंड सोहना से निकालकर खंड गुरुग्राम में जोड़ दिया है. इस बारे में राज्य सरकार के विकास एवं पंचायत विभाग ने अधिसूचना भी जारी कर दी है.

Intro:Body:

7 GAON


Conclusion:
Last Updated : Jul 12, 2019, 10:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.