नूंह : हरियाणा के नूंह में पटाखों पर बैन के बावजूद कुछ लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसे लोगों से निपटने के लिए गुप्त सूचना के आधार पर यह छापेमारी की गई है. इस रेड में एसडीएम सलोनी शर्मा (SDM Raid On Firecracker Shop) भी शामिल थीं. इस दौरान पटाखा विक्रेताओं में हड़कंप मच गया. नूंह पुलिस ने भारी मात्रा में पटाखा पकड़ा है साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पकड़े गए दोनो लोगों खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने उन्हें बुधवार को अदालत में पेश किया.
ये भी पढ़ें : पानीपत पुलिस ने बरामद किया बम पटाखों का जखीरा
मामले की जांच जांच अधिकारी ने बताया कि दुकानदार निखिल गुप्ता और ऋषि कुमार की दुकान से भारी मात्रा में पटाखे व प्रतिबंध पटाखे भी बरामद किए. इनको अधिक मोटे दामों में बेचा जा रहा था. जांच अधिकारी राजबीर ने बताया कि नियमों का उल्लंघन करने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. अगर कोई गलत तरीके से पटाखों को बेचता है तो ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App