गुरुग्राम: राजस्थान की सत्ता का केंद्र हरियाणा का नूंह जिला बना हुआ है. बताया जा रहा है कि आईटीसी ग्रैंड होटल में विधयाकों से सचिन पायलट पहुंचे हैं. सचिन पायलट अब विधायकों के साथ बैठक करेंगे और आगे की रणनीति बनाएंगे.
आपको बता दें कि गुरुग्राम और नूंह जिले की सीमा पर सराय गांव की सैकड़ों एकड़ भूमि में बने सात सितारा आईटीसी ग्रैंड भारत होटल के अलावा वेस्टर्न कंट्री क्लब में सचिन पायलट के 22 समर्थक विधायकों के कई दिनों से डटे होने की खबर है. आईटीसी में 17 और कंट्री क्लब में 5 विधायकों के ठहरे होने की खबर मिल रही थी. खबरें ये भी मिल रही हैं कि सचिन पायलट भी इन्हीं में से किसी एक होटल में रुके हुए हैं. सूत्र बताते हैं कि सचिन पायलट मौजूदा स्थिति से निपटने की रणनीति अपने समर्थक विधायकों के साथ बनाने में जुटे हुए हैं.
गहलोत भी दे रहे हैं सचिन के खिलाफ खुल कर बयान
उधर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पहली बार सचिन पायलट पर खुलकर हमला बोला है. जयपुर में हार्स ट्रेडिंग की जा रही थी, हमारे पास इसका सबूत है. हमारे कुछ साथी भाजपा के जाल में फंस गए. सरकार गिराने की साजिश हो रही है. उन्होंने कहा कि यहां डिप्टी सीएम खुद डील कर रहा है. सरकार के खिलाफ साजिश में डिप्टी सीएम शामिल हैं. लोग बिना मेहनत किए डिप्टी सीएम और मंत्री बन गए.
पूरी खबर पढें- गहलोत का पायलट पर हमला- सरकार गिराने की साजिश, डिप्टी सीएम खुद शामिल