गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में लगातार क्राइम का ग्राफ बढ़ रहा है. आए दिन गुरुग्राम से चोरी और डकैती के मामले सामने आ रहे हैं. इस बीच शहर के पॉश इलाके डीएलएफ फेज-3 से भी बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आया है.
डीएलएफ फेज-3 के रहने वाले सेवानिवृत्त टीचर और उनकी पत्नी को बंधकर बनाकर लाखों रूपये लूटे गए हैं. जानकारी के मुताबिक मास्क पहने 3 अज्ञात बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों के हाथ में हथियार थे और उन्होंने सबसे पहले पति, पत्नी और उनकी नौकरानी को एक कमरे में बंद किया और पूरे घर को खंगाला.
ये भी पढ़िए: खरखौदा के को-ऑपरेटिव सोसायटी बैंक के स्टोर रूम में घुसा सांड, भूख और प्यास से हुई मौत
इस दौरान बदमाशों ने घर की सभी अलमारियों के ताले तोड़े और अलमारी में रखे लाखों रुपये के जेवर अपने साथ उड़ा ले गए. अलमारी में 3 हजार रुपये कैश भी थे जिन पर भी बदमाशों ने हाथ साफ किया. फिलहाल पीड़ित परिवार ने पुलिस को मामले की शिकायत दी है और पुलिस ने केस दर्ज कर अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.