गुरुग्राम/फरीदाबाद/करनाल: कोरोना संकट के दौर में हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए होम क्वारंटीन मरीजों को घर में ही ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए ऑक्सीजन की डोर टू डोर सप्लाई शुरू की है. जहां पूरे भारत में कई मरीज ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे हैं. वहीं हरियाणा सरकार का ये फैसला लोगों के लिए एक खुशखबरी के समान है, लेकिन यहां पर ये जनना बेहद जरूरी है कि क्या होम क्वारंटीन कोरोना मरीजों के घर तक ऑक्सीजन पहुंच भी रही है या नहीं? ये जानने के लिए ईटीवी भारत ग्राउंड जीरो पर पहुंचा हो हरियाणा के कई जिलों की पड़ताल की.
सबसे पहले बात करते हैं साइबर सिटी गुरुग्राम की. जहां कोरोना का सबसे ज्यादा कहर देखने को मिल रहा है. यहां ऑक्सीजन गैस की डिलिवरी जोमैटो और अमेजन की मदद से हर घर तक की जा रही है. ऑक्सीजन की घर पर हो रही सप्लाई से गुरुग्राम वासी ना सिर्फ खुश हैं बल्कि सरकार का शुक्रिया भी अदा कर रहे हैं.
कोरोना मरीजों के परिजनों ने जताया आभार
गुरुग्राम के सेक्टर 30 स्थित जलवायु विहार के मनोज कुमार ने ऑक्सीजन सिलेंडर की होम डिलीवरी होने पर जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने मुश्किल के इस दौर में कोरोना संक्रमित मरीजों को बड़ी राहत दी है. पहले सिलेंडर भराने के लिए उन्हें घंटों लाइन में लगना पड़ता था, लेकिन अब उन्हें घर पर ही सिलेंडर मिल रहा है.
आरती ने नम आंखों के साथ हाथ जोड़कर प्रदेश सरकार का धन्यवाद किया और कहा कि मै बहुत बहुत आभारी हूं प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन की, जिन्होंने मेरे घर पर ही सिलेंडर भिजवाया है. मेरे पति की तबीयत बहुत खराब थी. जिनके लिए उन्हें आक्सीजन सिलेंडर की आवश्यकता थी.
ये भी पढ़िए: हरियाणा के इस जिले में जोमैटो और अमेजॉन के जरिए होगी ऑक्सीजन की होम डिलीवरी
ग्राउंड रिपोर्ट के तहत गुरुग्राम के बाद ईटीवी भारत की टीम सीएम सिटी करनाल पहुंची. जहां हमने सबसे पहले बात की रेड क्रॉस सोसायटी के जिला सचिव कुलबीर मलिक से. बता दें कि रेड क्रॉस सोसायटी इस अभियान में सरकार की मदद कर रही है.
करनाल में बिना झंझट घरों तक पहुंच रही ऑक्सीजन
करानल रेड क्रॉस के जिला सचिव कुलबीर मलिक ने बताया कि अब अगर करनाल में किसी को घर पर ऑक्सीजन सिलेंडर चाहिए तो वो Oxygenhry.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकता है. उन्होंने ये भी बताया कि ऑक्सीजन सिलेंडर के रेट भी फिक्स किए गए हैं यानी कि आसानी से और किफायती दाम में ये सिलेंडर घर पहुंच रहे हैं.
करनाल में कोरोना मरीज के परिजन सुनील कुमार ने बताया कि वो पहले ऑक्सीजन के लिए दर-दर भटका करते थे, लेकिन सरकार के इस अभियान के बाद ऑक्सीजन की परेशानी खत्म हो गई है.
अंबाला में कैसा है डोर-टू-डोर स्कीम का हाल?
सीएम सिटी करनाल के बाद ईटीवी भारत की टीम हरियाणा के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के गृह जिले अंबाला पहुंची. जहां ये योजना आरटीए गौरी मिड्ढा की निगरानी में चलाई जा रही है. गौरी मिड्ढा की मानें तो सिर्फ तीन दिनों के अंदर 60 से ज्यादा लोगों ने ऑक्सीजन की होम डिलीवरी के लिए आवेदन किए हैं, जबकि 20 से 25 लोगों के घरों तक ऑक्सीजन पहुंची भी जा चुकी है.
![Home delivery of oxygen cylinders through Jomato in Gurugram](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11748449_info.jpg)
फरीदाबाद में रोज करीब 200 घरों में पहुंच रही ऑक्सीजन
फरीदाबाद में भी घर पर क्वारंटीन कोरोना मरीजों को बिना किसी परेशानी के ऑक्सीजन की होम डिलीवरी जिला रेडक्रॉस की मदद से की जा रही है. जिला प्रशासन का दावा है कि फरीदाबाद में करीब 200 मरीजों को रोजाना घर पर ऑक्सीजन सिलेंडर दिए जा रहे हैं.
ये भी पढ़िए: हरियाणा में ऑक्सीजन के लिए पुलिस पीसीआर को भी कर सकते हैं फोन, ऐसे करें ऑर्डर
हरियाणा से कई बार ऐसी खबरें सामने आई थी कि मरीजों को न तो घर के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर दिए जा रहे हैं और नहीं अस्पतालों में ऑक्सीजन की कोई सुविधा है. अब सरकार का ये कदम लोगों को इस संकट की घड़ी में राहत देने वाला है. अगर आपको ऑक्सीजन की सप्लाई भी घर तक चाहिए तो आप सरकारी वेबसाइट Oxygenhry.in पर आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल कहा है कि अगर देर-सवेर कोई सामाजिक संस्था उपलब्ध नहीं है. यहां तक ही रेड क्रॉस उपलब्ध नहीं है तो पुलिस पीसीआर को फोन करें. इसके बाद पुलिस पीसीआर ऑक्सीजन सिलेंडर मरीज के घर लेकर पहुंचेंगी.
ये भी पढ़िए: बच्चों के लिए जानलेवा साबित हो सकती है कोरोना की तीसरी लहर, डॉक्टर से जानें कैसे रखें उन्हें सुरक्षित