गुरुग्राम: साइबर सिटी में मासूम से हैवानियत का मामला सामना आया है. यहां पांच साल की बच्ची के साथ रेप (Rape with five-year-old girl) की वारदात सामने आई है. बच्ची की मौत हो गई है. ये घटना भौंडसी थाना क्षेत्र की है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी मूल रूप से बिहार का निवासी है. वो यहां घामडॉज गांव में कियाए पर रहता था. मासूम बच्ची का परिवार यूपी से संबंध रखता है. (अपडेट जारी है)
हरियाणा में 5 साल की मासूम से हैवानियत, रेप के बाद मौत - गुरुग्राम ताजा समाचार
साइबर सिटी में मासूम से हैवानियत का मामला सामना आया है. यहां पांच साल की बच्ची के साथ रेप (Rape with five-year-old girl) की वारदात सामने आई है. बच्ची की मौत हो गई है.
Five Year Old Girl Rape Gurugram
गुरुग्राम: साइबर सिटी में मासूम से हैवानियत का मामला सामना आया है. यहां पांच साल की बच्ची के साथ रेप (Rape with five-year-old girl) की वारदात सामने आई है. बच्ची की मौत हो गई है. ये घटना भौंडसी थाना क्षेत्र की है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी मूल रूप से बिहार का निवासी है. वो यहां घामडॉज गांव में कियाए पर रहता था. मासूम बच्ची का परिवार यूपी से संबंध रखता है. (अपडेट जारी है)