ETV Bharat / state

गुरुग्राम के मशहूर पब बार पर पुलिस की छापेमारी, भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद, संचालक व मैनेजर के खिलाफ केस दर्ज

गुरुग्राम के कासा डंजा पब बार (Raid on casa danza Pub Bar Gurugram) पर पुलिस की छापेमारी में प्रतिबंधित ड्रग्स मिले हैं. पुलिस ने संचालक व मैनेजर के खिलाफ केस दर्ज किया है. वहीं छापेमारी के दौरान पब में मौजूद सभी 288 लोगों के भी ब्लड सैंपल लिए हैं.

Raid on casa danza Pub Bar Gurugram casa danza Pub Bar of Udyog Vihar in Gurugram
गुरुग्राम के कासा डंजा पब बार पर पुलिस का छापा
author img

By

Published : Jan 28, 2023, 8:41 PM IST

कासा डंजा पब बार पर पुलिस की छापेमारी में प्रतिबंधित ड्रग्स मिले हैं.

गुरुग्राम: गुरुग्राम क्राइम ब्रांच ने शहर के मशहूर कासा डंजा पब बार छापा मारा है. पुलिस को पब बार में आने वाले युवक-युवतियों को ड्रग्स सप्लाई करने की सूचना मिली थी. इस पर पुलिस ने पब पर दबिश दी, जिसमें पब से कई तरह के प्रतिबंधित ड्रग्स बरामद हुए हैं. पुलिस ने पब के 3 संचालकों और मैनेजर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस ने वहां मौजूद 288 लोगों के ब्लड सैंपल भी लिए हैं, जिनकी जांच रिपोर्ट जल्द ही आएगी.

गुरुग्राम पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उद्योग विहार फेज 2 के कासा डंजा पब बार में युवक युवतियों को ड्रग्स दी जा रही है. इस सूचना पर पुलिस ने पब बार पर छापा मारा. पुलिस ने पब बार से चरस, MDMA, गांजा, हेरोइन, कोकीन व अन्य प्रतिबंधित और संदिग्ध दवाइयों को जब्त किया है. एसीपी क्राइम मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस ने वहां मौजूद 288 लोगों के ब्लड सैंपल भी लिए हैं. इन पर पुलिस को ड्रग्स लेने का शक था.

एसीपी ने बताया कि पुलिस ने छापेमारी के दौरान चरस 10.67 ग्राम, गांजा के सिगरेट, हेरोइन 6.30 ग्राम, कोकीन 6.30 ग्राम , MDMA 3.67 ग्राम और कुछ टेबलेट्स बरामद की हैं. दरअसल, बीते दो महीनों से पुलिस का खुफिया तंत्र गुरुग्राम के कासा डंजा पब बार की गतिविधियों पर नजर रख रहा था. पब बार में ड्रग्स की शिकायतों के बाद पुलिस ने इस बार पर नजर रखनी शुरू की थी. खुफिया टीम ने कई बार पब बार में जाकर अपनी रिपोर्ट तैयार की और इसे क्राइम ब्रांच को सौंपा.

पढ़ें: Gangster Prasanna alias Lambu: जेल में रहकर पुलिस के लिए सिर दर्द बना हरियाणा का ये कुख्यात गैंगस्टर, व्यापारी मांगते हैं पनाह

जिसके बाद एसीपी क्राइम और एसीपी उद्योग विहार, एसीपी ईस्ट और 4 क्राइम ब्रांच की टीमों ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए पब बार पर छापा मारा. एसीपी ने बताया कि इस मामले में कासा डंजा पब बार के मालिक अभिषेक राणा, कुणाल सिक्का और अरविंद यादव के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. वहीं पब बार के मैनेजर मान सिंह, देवेश और वीर के खिलाफ भी NDPS की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है.

पढ़ें: रोहतक की लुटेरी दुल्हन: शादी के 3 दिन बाद ही पति का मोबाइल और कैश लेकर हुई फरार

पुलिस टीम ने दबिश के दौरान चीफ मेडिकल ऑफिसर और सीन ऑफ क्राइम टीम के अधिकारियों को भी साथ में रखा था. पुलिस ने ब्लड सैंपल लेने वाले सभी 288 लोगों की सूची तैयार की है. जिसमें उनके नाम और पते शामिल हैं. इनके ब्लड सैंपल की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. पुलिस ने जिन एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया गया है, उनमें सजा का प्रावधान है.

कासा डंजा पब बार पर पुलिस की छापेमारी में प्रतिबंधित ड्रग्स मिले हैं.

गुरुग्राम: गुरुग्राम क्राइम ब्रांच ने शहर के मशहूर कासा डंजा पब बार छापा मारा है. पुलिस को पब बार में आने वाले युवक-युवतियों को ड्रग्स सप्लाई करने की सूचना मिली थी. इस पर पुलिस ने पब पर दबिश दी, जिसमें पब से कई तरह के प्रतिबंधित ड्रग्स बरामद हुए हैं. पुलिस ने पब के 3 संचालकों और मैनेजर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस ने वहां मौजूद 288 लोगों के ब्लड सैंपल भी लिए हैं, जिनकी जांच रिपोर्ट जल्द ही आएगी.

गुरुग्राम पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उद्योग विहार फेज 2 के कासा डंजा पब बार में युवक युवतियों को ड्रग्स दी जा रही है. इस सूचना पर पुलिस ने पब बार पर छापा मारा. पुलिस ने पब बार से चरस, MDMA, गांजा, हेरोइन, कोकीन व अन्य प्रतिबंधित और संदिग्ध दवाइयों को जब्त किया है. एसीपी क्राइम मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस ने वहां मौजूद 288 लोगों के ब्लड सैंपल भी लिए हैं. इन पर पुलिस को ड्रग्स लेने का शक था.

एसीपी ने बताया कि पुलिस ने छापेमारी के दौरान चरस 10.67 ग्राम, गांजा के सिगरेट, हेरोइन 6.30 ग्राम, कोकीन 6.30 ग्राम , MDMA 3.67 ग्राम और कुछ टेबलेट्स बरामद की हैं. दरअसल, बीते दो महीनों से पुलिस का खुफिया तंत्र गुरुग्राम के कासा डंजा पब बार की गतिविधियों पर नजर रख रहा था. पब बार में ड्रग्स की शिकायतों के बाद पुलिस ने इस बार पर नजर रखनी शुरू की थी. खुफिया टीम ने कई बार पब बार में जाकर अपनी रिपोर्ट तैयार की और इसे क्राइम ब्रांच को सौंपा.

पढ़ें: Gangster Prasanna alias Lambu: जेल में रहकर पुलिस के लिए सिर दर्द बना हरियाणा का ये कुख्यात गैंगस्टर, व्यापारी मांगते हैं पनाह

जिसके बाद एसीपी क्राइम और एसीपी उद्योग विहार, एसीपी ईस्ट और 4 क्राइम ब्रांच की टीमों ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए पब बार पर छापा मारा. एसीपी ने बताया कि इस मामले में कासा डंजा पब बार के मालिक अभिषेक राणा, कुणाल सिक्का और अरविंद यादव के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. वहीं पब बार के मैनेजर मान सिंह, देवेश और वीर के खिलाफ भी NDPS की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है.

पढ़ें: रोहतक की लुटेरी दुल्हन: शादी के 3 दिन बाद ही पति का मोबाइल और कैश लेकर हुई फरार

पुलिस टीम ने दबिश के दौरान चीफ मेडिकल ऑफिसर और सीन ऑफ क्राइम टीम के अधिकारियों को भी साथ में रखा था. पुलिस ने ब्लड सैंपल लेने वाले सभी 288 लोगों की सूची तैयार की है. जिसमें उनके नाम और पते शामिल हैं. इनके ब्लड सैंपल की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. पुलिस ने जिन एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया गया है, उनमें सजा का प्रावधान है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.