गुरुग्रामः गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर लोगों को जान से मारने की धमकियां देकर फिरौती (ransom threat in haryana) मांगने वाले गिरोह के 4 आरोपियों को सोहना सीआईए ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों का पाकिस्तान से कनेक्शन सामने आया है और वहां बैठे सरगना के लिए काम करते थे. ये फिरौती की रकम में से अपना कमीशन निकाल कर बाकी की रकम दुबई के जरिए पाकिस्तान में बैठे अपने आका को भेजते थे. दुबई से पाकिस्तान में बैठ मास्टरमाइंड वॉट्सएप कॉल के जरिए इन से संपर्क साधते थे. आरोपी फिरौती की रकम किराये पर लिए बैंक अकाउंट के जरिए पाकिस्तान भेजते थे.
गुरुग्राम और एनसीआर में ये कई लोगों को धमकी देकर फिरौती ऐंठ चुके है. 30 जुलाई को आरोपियों ने सोहना के एक प्रॉपर्टी डीलर से 5 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी. फिरौती न देने पर जान से मारने की धमकी दी थी. आरोपी ने मामले की शिकायत पुलिस में दी थी जिसके बाद पुलिस इनकी तलाश में जुट गई थी. सीआईए की टीम ने मुखबिरों और तकनीकी जानकारी से आरोपियों को दबोच लिया जिनके नाम रितिक, गुलशन, बंटी और संदीप उर्फ सैंडी हैं.
चार आरोपियों में से दो को राजेंद्र पार्क से गिरफ्तार किया है. आरोपियों से 100 एटीएम, 62 सिम कार्ड और 23 मोबाइल मिले हैं. इनकी बैंक डिटेल चेक की गई तो पता चला कि पिछले 1 महीने में एक अकाउंट से 24 लाख रूपए का लेनदेन हुआ है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन लोगों ने कितने लोगों को अपना शिकार बनाया है.
सीआईए की टीम इनके पूरे गैंग का पता लगाने में जुटी है. सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद ये गैंग एक्टिव हुआ था और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (gangster lawrence bishnoi) के नाम पर धमकियां देकर फिरौती ले रहा था. कुछ दिन पहले सोनीपत एसटीएफ ने ऐसे ही एक गिरोह के 7 आरोपियों को दबोचा था. आरोपी विधायकों को भी धमकियां (Haryana mla threat case) दे चुके थे. उनके भी पाकिस्तान से कनेक्शन सामने आया था.