गुरुग्राम: प्रदेश सरकार की तरफ से पुरानी अवैध कॉलोनियों में बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए कदम उठाए गए हैं. टाउन एंड कंट्री प्लानिंग डिपार्टमेंट द्वारा एक पॉर्टल को लॉन्च किया गया है. पोर्टल tcpharyana.gov.in/uac पर अगले 7 दिनों के भीतर लोग जानकारी देकर कॉलोनी में सुविधा पाने के हकदार बन सकते हैं.
डेवलपर या आरडब्ल्यूए प्रतिनिधि जानकारी देते समय ध्यान रखें कि कोई भी व्यक्तिगत तौर पर जानकारी न दें. इसमें पूरी कॉलोनी की जानकारी देनी होगी, जिसमें कॉलोनी की लोकेशन, कॉलोनी का कुल क्षेत्रफल, निर्मित मकानों की जानकारी, खाली प्लॉटों की जानकारी, रहने वाले परिवारों की संख्या बतानी होगी.
ये भी पढे़ं- धारूहेड़ा नगर पालिका के नवनिर्वाचित चेयरमैन कंवर सिंह अयोग्य करार- सूत्र
साथ ही कॉलोनी का नक्शा, कौन से साल में कॉलोनी विकसित हुई, कॉलोनी में वर्तमान में दी जा रही सुविधाएं, सीवर लाइन डाली या नहीं, सड़कों की चौड़ाई और रोड मेप, बिजली के मीटरों की वर्तमान स्थिति, पार्क है या नहीं, कम्युनिटी साइट का प्रावधान है नहीं इस बारे में जानकारी देनी होगी.
पोर्टल पर जानकारी मुहैया डालते समय कोई भी परेशानी का सामना करें तो डीटीपी आरएस भाट मो. 98155-31460 पर व्हाटसएप कर समस्या भेज सकते हैं. इसके अलावा एटीपी आशीष शर्मा 88139-28213 और जेई 70277-09805 से भी संपर्क कर सकते हैं.
ये भी पढे़ं- लड़ाई अभी बाकी है: टिकरी बॉर्डर पर किसानों ने किया ये नया इंतजाम