गुरुग्राम: मोबाइल टावर कंपनी का अधिकारी बनकर टावर की बैटरी चुराने वाले अंतरराज्यीय चोर को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी हरियाणा समेत पांच राज्यों में 9 वारदातों को अंजाम दे चुका है.
वहीं ये मोबाइल टावर से बैटरी चुराकर इन बैटरियों को कबाड़ियों को बेचकर ऑनलाइन मोड ऑफ पेमेंट के माध्यम से रुपये लेता था. गुरुग्राम पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की जांच में जुट गई है. दरअसल, बीती 27 अप्रैल को एक मोबाइल टावर कंपनी में टेक्नीशियन का काम करने वाले बसंत कुमार ने पुलिस को शिकायत दी थी कि सेक्टर-57 स्थित मकान में लगे मोबाइल टावर की बैटरी चोरी हो गई है.
मकान मालिक ने बताया कि 21 अप्रैल को एक व्यक्ति टैंपो में कुछ लोगों को साथ लेकर आया और उसने खुद को टावर कंपनी का अधिकारी बताया. इस दौरान आरोपी अधिकारी बैटरी मरम्मत के नाम पर साथ ले गया.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की तो पुलिस ने टैंपो चालक की निशानदेही पर फरीदाबाद से 24 बैटरी बरामद कर ली, जिसके बाद गुरुग्राम पुलिस ने गोवा से आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
ये भी जानें-लॉकडाउन में भूखे जानवरों को खाना खिला रही चंडीगढ़ की ये सामाजिक संस्था
वहीं आरोपी की पहचान राजस्थान के कोटा की राजपूत कॉलोनी निवासी विकास वैष्णव के रूप में हुई है. आरोपी को शनिवार को कोर्ट में पेश कर भोंडसी जेल भेज दिया है.