ETV Bharat / state

गुरुग्राम में प्याज 80 के पार टमाटर भी 60 के भाव - गुरुग्राम में प्याज का दाम

इन दिनों कोई भी सब्जी लो 60 रुपए किलों से कम नहीं बिक रही है. प्याज और टमाटर के लगातार बढ़ रहे भाव ने सब्जी का जायका बिगाड़ कर रख दिया है. हालात ये हो चले हैं कि अब प्याज और टमाटर थाली से गायब होने लगा है.

गुरुग्राम में प्याज 80 के पार टमाटर भी 60 के भाव
author img

By

Published : Nov 9, 2019, 3:41 AM IST

गुरुग्रामः लगातार बढ़ते सब्जियों के भाव से लोग परेशान हैं. सब्जियों के रेट ने आम आदमी का जीना दुश्वार कर दिया है. खाने की थाली से प्याज और टमाटर गायब हो गया है. पिछले 15 दिनों में सब्जियों के भाव आसमान पर पहुंच गए हैं. प्याज 80 रुपए किलों तो टमाटर 70 रुपए पहुंच गया है.

इन दिनों कोई भी सब्जी लो 60 रूपए किलों से कम नहीं बिक रही है. प्याज और टमाटर के लगातार बढ़ रहे भाव ने सब्जी का जायका बिगाड़ कर रख दिया है. हालात ये हो चले हैं कि अब प्याज और टमाटर थाली से गायब होने लगा है. वहीं लगातार बढ़ रहे सब्जियों के भाव ने किचन का बजट बिगाड़ कर रख दिया है.

रुग्राम में प्याज 80 के पार टमाटर भी 60 के भाव

लोगों की माने तो जहां पहले वो आधा किलों सब्जी खरीद रहे थे, वहीं अब एक पाव से काम चला रहे हैं. मंडी में खरीददारी करने पहुंचे लोगों की माने तो कोई भी सब्जी इस समय 60 रुपए किलों से कम नहीं बिक रही है. जिसका सीधा असर उनके पर्स पर पड़ रहा है.

वहीं होलसेल में सब्जी बेचने वाले दुकानदारों की माने तो बरसात की वजह से सबिज्यों के भाव हर बार बढ़ते हैं, लेकिन इस बार कुछ अधिक ही भाव बढ़ रहे हैं. ऐसा नहीं है कि आवक कम हुई हो, बावजूद इसके सब्जियों के भाव आसमान छू रहे हैं. प्याज की बात करें तो पिछले 15 दिनों में इसके भाव सौ से डेढ़ सौ प्रतिशत बढ़ गए हैं.

गुरुग्रामः लगातार बढ़ते सब्जियों के भाव से लोग परेशान हैं. सब्जियों के रेट ने आम आदमी का जीना दुश्वार कर दिया है. खाने की थाली से प्याज और टमाटर गायब हो गया है. पिछले 15 दिनों में सब्जियों के भाव आसमान पर पहुंच गए हैं. प्याज 80 रुपए किलों तो टमाटर 70 रुपए पहुंच गया है.

इन दिनों कोई भी सब्जी लो 60 रूपए किलों से कम नहीं बिक रही है. प्याज और टमाटर के लगातार बढ़ रहे भाव ने सब्जी का जायका बिगाड़ कर रख दिया है. हालात ये हो चले हैं कि अब प्याज और टमाटर थाली से गायब होने लगा है. वहीं लगातार बढ़ रहे सब्जियों के भाव ने किचन का बजट बिगाड़ कर रख दिया है.

रुग्राम में प्याज 80 के पार टमाटर भी 60 के भाव

लोगों की माने तो जहां पहले वो आधा किलों सब्जी खरीद रहे थे, वहीं अब एक पाव से काम चला रहे हैं. मंडी में खरीददारी करने पहुंचे लोगों की माने तो कोई भी सब्जी इस समय 60 रुपए किलों से कम नहीं बिक रही है. जिसका सीधा असर उनके पर्स पर पड़ रहा है.

वहीं होलसेल में सब्जी बेचने वाले दुकानदारों की माने तो बरसात की वजह से सबिज्यों के भाव हर बार बढ़ते हैं, लेकिन इस बार कुछ अधिक ही भाव बढ़ रहे हैं. ऐसा नहीं है कि आवक कम हुई हो, बावजूद इसके सब्जियों के भाव आसमान छू रहे हैं. प्याज की बात करें तो पिछले 15 दिनों में इसके भाव सौ से डेढ़ सौ प्रतिशत बढ़ गए हैं.

Intro:गुरूग्राम-प्याज 80 के पार टमाटर भी 60 के भाव
प्याज ने बिगाडा सब्जी का जायका
प्याज ने रूलाया तो टमाटर भी हुआ लाल
स्ब्जियों के लगातार बढ रहे भाव ने बिगाडा ग्रहणीयों का बजट
थाली से गायब हुआ प्याज और टमाटर


सखी सईया तो बहुत कमात है पर महंगाई डायन खाय जात है। जी हा इन दिनों हर किसी की जुबान पर यह गीत आ रहा है। खास कर महिलाओं की जुबान पर। लगातार बढते सब्जियों के भाव के चलते जहां थाली से प्याज और टमाटर गायब हो गया है ,वही लगातार बढते सब्जियों के रेट ने ग्रहणीयों की रसोई का बजट बिगाड कर रख दिया है।

Body:लगातार बढ रहे सब्जियों के रेट ने आम आदमी का जीना दुश्वार कर दिया है। पिछले 15 दिनों में सबिज्यों के भाव आसमान पर पहुंच गए है। प्याज 80 रूपए किलों तो टमाटर 70 रूपए पहुंच गया है। इन दिनों कोई भी सब्जी लो 60 रूपए किलों से कम नहीं बिक रही है। प्याज और टमाटर के लगातार बढ रहे भाव ने सब्जी का जायका बिगाड कर रख दिया है। हालात यह हो चले है कि अब प्याज और टमाटर थाली से गायब होने लगा है। वही लगातार बढ रहे सब्जियों के भाव से ग्रहणीयों की किचन का बजट बिगाड कर रख दिया है। लोगों की माने तो जहां पहले वह आधा किलों सब्जी खरीद रहे थे वही अब एक पाव से काम चला रहे है। मंडी में खरीददारी करने पहुंचे लोगों की माने तो कोई भी सब्जी इस समय 60 रूपए किलों से कम नहीं बिक रही है। जिसका सीधा असर उनके पर्स पर पड रहा है।

बाईट-अंजू देवी ग्रहणी
बाईट-सुरेश देवी ग्रहणी
बाईट-ब्रहम देवी ग्रहणी
बाईट-मुकेश कुमार, स्थानिय नागरिक

वहीं खुदार्र व होलसेल में सब्जी बेचने वाले दुकानदारों की माने तो बरसात की वजह से सबिज्यों के भाव हर बार बढते है, लेकिन इस बार कुछ अधिक ही भाव बढ रहे है। ऐसा नहीं है कि आवक कम हुई हो, बावजूद इसके सब्जियों के भाव आसमान छू रहे है। प्याज की बात करे तो पिछले 15 दिनों में इसके भाव सौ से डेढ सौ प्रतिशत बढ गए है।

बाईट-मनोज भारद्वाज, दुकानदार
बाईट-भूरे लाल, दुकानदारConclusion:सब्जियों के लगातार बढते भाव पर सरकार को ध्यान देना होगा। आपको बता दे की प्याज की बढती कीमते पहले भी कई बार सरकार को ले डूबी थी। कही ऐसा न हो हरियाणा में भाजपा-जेजेपी सरकार के लीए लगातार बढ रहे सब्जियों के भाव सर दर्द साबित हो।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.