गुरुग्राम: साइबर सिटी से रोहतक पीजीआई रेफर किए गए 3 मरीजों की मौत हो गई है. तीनों में से एक मरीज कोरोना पॉजिटिव था. इस संबंध में सिविल सर्जन गुरुग्राम ने कहा कि रेफर किए गए दो मरीजों की मृत्यु कोरोना की वजह से नहीं हुई है. उनकी रिपोर्ट नेगिटिव आई है.
दरअसल, गुरुग्राम से बीते दिनों तीन मरीजों को रोहतक पीजीआइएमएस में रेफर किया गया था, जिसके बाद तीनों मरीजों की मौत हो गई थी. इसके बाद लगातार खबरें सामने आ रही थी कि तीनों की मौत कोरोना से हुई है. इस पर जिला स्वास्थ्य विभाग ने साफ किया कि सिर्फ एक शख्स की मौत कोरोना से हुई है, बाकि दो की मौत अन्य कारणों से हुई है.
ये भी जानें-लॉकडाउन 4: गुरुग्राम में खुली दुकानें, बाजरों में दिखी रौनक
आपको बता दें कि गुरुग्राम की हरी नगर निवासी 38 वर्षीय मोहम्मद हारुन, मोहम्मद पुर निवासी 48 वर्षीय राधेश्याम, और सेक्टर 53 निवासी 33 वर्षीय मोहम्मद रजा को पीजीआईएमएस रोहतक किया गया था. जिसमे से 33 वर्षीय मोहम्मद रजा की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, बाकी दोनों मरीजों की कोरोना रिपोर्ट नेगिटिव आई है.