ETV Bharat / state

गुरुग्राम सिविल हॉस्पिटल में 16 घंटों से बिजली गायब, OPD में लगी लाइनें और जांच भी प्रभावित - Gurugram news update

हरियाणा गर्मी और लू की चपेट में है वहीं गुरुग्राम सेक्टर-10 के सिविल अस्पताल में 16 घंटों से बिजली नहीं है, जिसके कारण यहां भर्ती मरीज परेशान हैं. वहीं, बिजली नहीं होने के कारण अस्पताल में इलाज और जांच भी प्रभावित हो रही हैं.(civil hospital Sector 10 Gurugram)

No electricity in Gurgaon hospital
गुरुग्राम सिविल हॉस्पिटल में 16 घंटों से बिजली गायब
author img

By

Published : Apr 17, 2023, 6:24 PM IST

गुरुग्राम: दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम के सेक्टर-10 स्थित सिविल हॉस्पिटल में पिछले 16 घंटे से बिजली ना होने के कारण स्वास्थ्य सेवाएं बाधित हो गई हैं. जिससे अस्पताल में इलाज के लिए मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इमरजेंसी और गायनी वार्ड को छोड़कर बाकी पूरे अस्पताल में अंधेरा छाया हुआ है. रविवार शाम से सेक्टर-10 सिविल हॉस्पिटल गुरुग्राम में बिजली नहीं होने के कारण स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से चरमरा गई है. मरीजों को राहत की सांस लेने के लिए वार्ड से बाहर निकलना पड़ रहा है.

सिविल अस्पताल गुरुग्राम में बिजली नहीं होने के कारण ओपीडी में मरीजों की लंबी कतारे लगने लगी है. वहीं अस्पताल में भर्ती नवजात शिशुओं को गर्मी से राहत दिलाने के लिए उनके परिजन उन्हें गोद में लेकर टहलते हुए नजर आ रहे हैं. वार्डों में हालात ज्यादा खराब है, यहां डॉक्टर और नर्सिंगकर्मियों को अंधेरे में मोबाइल या टॉर्च की रोशनी में इलाज करना पड़ रहा है.

पढ़ें : भयानक गर्मी और लू की चपेट में हरियाणा, हिसार में पारा पहुंचा 43 डिग्री के पार, इस तारीख से बारिश के आसार

साइबर सिटी गुरुग्राम के सेक्टर-10 स्थित इकलौते सिविल अस्पताल के हालात बिजली नहीं होने के कारण कुछ इस तरह बिगड़ गए हैं. दरअसल, यहां पिछले 16 घंटे से सिविल हॉस्पिटल में बिजली गुल है, जिसके कारण मरीज परेशान हो रहे हैं. एसएमओ डॉ. अलका सिंह की माने तो सिविल अस्पताल के अंडरग्राउंड इलेक्ट्रिक केबल में बार-बार फाल्ट आ रहा है. जिसके कारण बिजली की समस्या बनी हुई है.

अंडरग्राउंड केबल में फॉल्ट होने के कारण बार-बार लाइट फ्लकचुएट कर रही थी, लेकिन कल शाम से ही सिविल अस्पताल में बिजली नहीं है. जनरेटर के द्वारा अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड और कुछ इलाके में बिजली की सप्लाई की जा रही है. बच्चों के इलाज के काउंटर रूम से बाहर कर दिए गए हैं ताकि सुचारू रूप से इलाज की सुविधा चलती रहे. ओपीडी वार्ड में कंप्यूटर द्वारा कार्ड बनाए जाते हैं लेकिन बिजली नहीं होने के कारण अब मैनुअल कार्ड बनाने के निर्देश दे दिए हैं. जिसमें थोड़ा समय लगता है और उस वजह से ओपीडी में मरीजों की भीड़ बढ़ गई.

पढ़ें : हरियाणा में थोड़ी कम हुई कोरोना की रफ्तार, रविवार को केवल 14 जिलों से मिले नये केस

उन्होंने बताया कि बिजली की समस्या को जल्द से जल्द ठीक कराने की कोशिश की जा रही है. सिविल अस्पताल में भर्ती मरीजों ने बताया कि अस्पताल में कल शाम से बिजली नहीं है. इस कारण अस्पताल में एक रात गुजारना ही मुश्किल हो गया है. बिजली नहीं होने के कारण मरीजों के मशीनों द्वारा किए जा रहे टेस्ट भी नहीं हो पा रहे हैं. कुछ मरीज ऐसे भी हैं जो टेस्ट कराने के लिए सिविल अस्पताल में आए, लेकिन बिजली नहीं होने के कारण टेस्ट नहीं हो सके. जिसके कारण इलाज में भी देरी हो रही है. एक तरफ अस्पताल प्रबंधन मरीजों को कोई समस्या नहीं होने का दावा कर रहा है तो वही पूरे सिविल अस्पताल में बिजली नहीं होने के कारण हाहाकार मचा हुआ है.

गुरुग्राम: दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम के सेक्टर-10 स्थित सिविल हॉस्पिटल में पिछले 16 घंटे से बिजली ना होने के कारण स्वास्थ्य सेवाएं बाधित हो गई हैं. जिससे अस्पताल में इलाज के लिए मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इमरजेंसी और गायनी वार्ड को छोड़कर बाकी पूरे अस्पताल में अंधेरा छाया हुआ है. रविवार शाम से सेक्टर-10 सिविल हॉस्पिटल गुरुग्राम में बिजली नहीं होने के कारण स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से चरमरा गई है. मरीजों को राहत की सांस लेने के लिए वार्ड से बाहर निकलना पड़ रहा है.

सिविल अस्पताल गुरुग्राम में बिजली नहीं होने के कारण ओपीडी में मरीजों की लंबी कतारे लगने लगी है. वहीं अस्पताल में भर्ती नवजात शिशुओं को गर्मी से राहत दिलाने के लिए उनके परिजन उन्हें गोद में लेकर टहलते हुए नजर आ रहे हैं. वार्डों में हालात ज्यादा खराब है, यहां डॉक्टर और नर्सिंगकर्मियों को अंधेरे में मोबाइल या टॉर्च की रोशनी में इलाज करना पड़ रहा है.

पढ़ें : भयानक गर्मी और लू की चपेट में हरियाणा, हिसार में पारा पहुंचा 43 डिग्री के पार, इस तारीख से बारिश के आसार

साइबर सिटी गुरुग्राम के सेक्टर-10 स्थित इकलौते सिविल अस्पताल के हालात बिजली नहीं होने के कारण कुछ इस तरह बिगड़ गए हैं. दरअसल, यहां पिछले 16 घंटे से सिविल हॉस्पिटल में बिजली गुल है, जिसके कारण मरीज परेशान हो रहे हैं. एसएमओ डॉ. अलका सिंह की माने तो सिविल अस्पताल के अंडरग्राउंड इलेक्ट्रिक केबल में बार-बार फाल्ट आ रहा है. जिसके कारण बिजली की समस्या बनी हुई है.

अंडरग्राउंड केबल में फॉल्ट होने के कारण बार-बार लाइट फ्लकचुएट कर रही थी, लेकिन कल शाम से ही सिविल अस्पताल में बिजली नहीं है. जनरेटर के द्वारा अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड और कुछ इलाके में बिजली की सप्लाई की जा रही है. बच्चों के इलाज के काउंटर रूम से बाहर कर दिए गए हैं ताकि सुचारू रूप से इलाज की सुविधा चलती रहे. ओपीडी वार्ड में कंप्यूटर द्वारा कार्ड बनाए जाते हैं लेकिन बिजली नहीं होने के कारण अब मैनुअल कार्ड बनाने के निर्देश दे दिए हैं. जिसमें थोड़ा समय लगता है और उस वजह से ओपीडी में मरीजों की भीड़ बढ़ गई.

पढ़ें : हरियाणा में थोड़ी कम हुई कोरोना की रफ्तार, रविवार को केवल 14 जिलों से मिले नये केस

उन्होंने बताया कि बिजली की समस्या को जल्द से जल्द ठीक कराने की कोशिश की जा रही है. सिविल अस्पताल में भर्ती मरीजों ने बताया कि अस्पताल में कल शाम से बिजली नहीं है. इस कारण अस्पताल में एक रात गुजारना ही मुश्किल हो गया है. बिजली नहीं होने के कारण मरीजों के मशीनों द्वारा किए जा रहे टेस्ट भी नहीं हो पा रहे हैं. कुछ मरीज ऐसे भी हैं जो टेस्ट कराने के लिए सिविल अस्पताल में आए, लेकिन बिजली नहीं होने के कारण टेस्ट नहीं हो सके. जिसके कारण इलाज में भी देरी हो रही है. एक तरफ अस्पताल प्रबंधन मरीजों को कोई समस्या नहीं होने का दावा कर रहा है तो वही पूरे सिविल अस्पताल में बिजली नहीं होने के कारण हाहाकार मचा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.