गुरुग्राम: नशे और अय्याशी भरी जिंदगी जीने के चक्कर मे जेल वार्डर शातिर चोर बना गया और उसने पुलिस लाइन में ही कई चोरियों को अंजाम दे डाला. खास बात ये थी कि आरोपी पुलिस की वर्दी पहनकर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह ने बताया कि आरोपी नीमका जेल में प्रहरी (वार्डर) के पद पर तैनात था. आरोपी का नाम जसविंदर है और वो गुरुग्राम, फरीदाबाद, जींद, रोहतक, कैथल, हिसार और सिरसा में स्थित पुलिस लाइन में आधा दर्जन से ज्यादा लाखों की चोरियों को अंजाम दे चुका है.
ये भी पढ़िए: गुरुग्राम में मोबाइल स्नैचर गिरफ्तार, सिविल ड्रेस में गश्त कर रहे पुलिसकर्मी ने पकड़ा
एसीपी क्राइम की मानें तो पुलिस की वर्दी पहनकर आरोपी पुलिस लाइन के गेट पर तैनात पुलिसकर्मियों की आंखों में धूल झोंक कर अंदर दाखिल होता और फिर मौका पाते ही चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाता. उन्होंने कहा कि अबतक आरोपी आधा दर्जन से ज्यादा वारदातों को अंजाम दे चुका है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर ले उसकी क्राइम कुंडली को खंगालना शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़िए: हिसार पुलिस ने की सोना चोरी मामले में गिरफ्तारी, अनिल विज ने कहा- अच्छा काम ऐसे ही जारी रखो