गुरुग्राम: गांव बामडोली में गोलियां चला दहशत फैलाने के मामले में गुरुग्राम पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश अंकित को 4 साथियों के साथ गिरफ्तार किया है. इस मामले में पुलिस 6 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि मुख्य आरोपी आकाश उर्फ आशु अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है.
बता दें, 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश अंकित पर हत्या, लूट, रंगदारी और झगड़े के 6 मामले दर्ज हैं. जबकि उसके साथ पकड़े गए आरोपियों पर पांच-पांच हजार रुपये का इनाम है.
ये भी पढे़ं- गणतंत्र दिवस परेड में हरियाणा के इकलौते कैडेट होंगे भिवानी के नितिन यादव
एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह ने बताया कि पालम विहार सीआईए ने इन सभी आरोपियों को शुक्रवार देर शाम गिरफ्तार किया है. जबकि इस मामले में मुख्य आरोपी आकाश उर्फ आशु अभी फरार चल रहा है. उसे भी जल्द ही काबू कर लिया जाएगा. आकाश उर्फ आशु पर 22 से अधिक मामले दर्ज हैं. जिनमें से 10 मामले तो साल 2019 में ही दर्ज हुए हैं. आकाश उर्फ आशु पर भी 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है.
2007 में रखा क्राइम की दुनिया में कदम
गौरतलब है कि कि आकाश उर्फ आशु पर साल 2007 में अपने पिता की लाइसेंसी रिवॉल्वर से स्कूल में छात्र की हत्या का आरोप लगा था. उसके बाद से आकाश क्राइम की दुनिया मे पहुंच गया और एक के बाद एक जुर्म को अंजाम देने लग गया.
अब तक 11 आरोपी हुए गिरफ्तार
गांव बामडोली में फायरिंग कर दहशत फैलाने के मामले में पुलिस अब तक 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. इस मामले में मुख्य आरोपी आशु अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है. पुलिस का दावा है कि आशु को भी जल्द ही काबू कर इस मामले को सुलझा दिया जएगा. बहरहाल 11 आरोपियों की गिरफ्तारी से गांव में शांति का माहौल है.