गुरुग्राम: हरियाणा के नूंह में हिंसा भड़काने और राजस्थान के नासिर-जुनैद हत्याकांड के आरोपी मोनू मानेसर की परेशानियां बढ़ती जा रही है. गुरुग्राम पुलिस बजरंग देल नेता मोनू मानेसर को प्रोडक्शन वारंट पर हरियाणा लाने की तैयारियों में जुट गई है. मोनू मानेसर के खिलाफ पटौदी थाने में एक केस दर्ज है. जिसके केस में अदालत ने मोनू मानेसर के खिलाफ पेशी वारंट जारी किया है. हरियाणा पुलिस आगामी 25 सितंबर को मोनू मानेसर को गुरुग्राम कोर्ट में पेश करने वाली है.
एसीपी वरुण दहिया ने बताया कि मोनू मानेसर पर 2 फरवरी को पटौदी के बाबर मोहल्ले में हुई हिंसा में फायरिंग कर हत्या करने की कोशिश का आरोप है. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया था, लेकिन आज तक मोनू मानेसर की गिरफ्तारी नहीं हुई थी.अब गुरुग्राम पुलिस ने मोनू मानेसर का प्रोडक्शन वारंट जारी करा लिया है. मामले में कोर्ट ने मोनू मानेसर को 25 सितंबर को कोर्ट में पेश होने के आदेश दिए हैं. इसलिए पुलिस मोनू मानेसर को हरियाणा लाने की तैयारी कर रही है. सुरक्षा व्यवस्था को भई चाक चौबंद किया जा रहा है.
बता दें कि मौजूदा समय में मोनू मानेसर राजस्थान की डीग जेल में बंद है. पुलिस की माने तो मोनू मानेसर को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हरियाणा लाया जाएगा. पुलिस मामले में हर पहलू से जांच कर रही है. जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
आपको बता दें कि 31 जुलाई को नूंह में ब्रजमंडल शोभा यात्रा के दौरान हिंसा में मोनू मानेसर पर भड़काऊ पोस्ट करने का आरोप लगा था. इस मामले में नूंह पुलिस ने मोनू मानेसर को गुरुग्राम से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था. जहां से आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है. इस दौरान कोर्ट में मौजूद राजस्थान पुलिस ने उसे बहुचर्चित नासिर और जुनैद हत्याकांड में ट्रांजिट रिमांड पर लिया था. यहां से उसे कामा राजस्थान कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया था. रिमांड पूरा होने के बाद उसे डीग जेल भेजा गया था. अब गुरुग्राम पुलिस पटौदी में हुए एक मामले में मोनू मानेसर को प्रोडक्शन वारंट पर लाएगी.