गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में प्राइवेट लैब संचालक अपनी मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. कोविड 19 टेस्ट करते समय संदिग्ध मरीजों का नंबर वेरीफाई नहीं करते, जिसके कारण स्वास्थ्य विभाग मरीजों तक नहीं पहुंच पा रहा है.
गुरुग्राम की 5 लैबों को स्वास्थ्य विभाग ने कारण बताओ नोटिस भेजा है. इन पर आरोप है कि इन्होंने कोविड टेस्ट करते समय मरीजों का नंबर वेरीफाई नहीं किया था. इन लैबों में मेदांता जैसे बड़ी लैब भी शामिल है.
बता दें कि गुरुग्राम में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण पहले भी 67 कोरोना संक्रमित मरीज लापता हैं, जिनका अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है. अब ऐसे में इन लैबों की लापरवाही के कारण लगभग 200 ऐसे कोरोना संक्रमित मरीज हैं, जिनका मोबाइल नंबर गलत है. हालांकि इस मामले पर स्वास्थ्य विभाग कुछ भी कहने से बच रहा है, लेकिन सूत्रों की मानें तो इन मरीजों में अभी भी कुछ ऐसे मरीज हैं, जिन्हे अभी तक ट्रेस नहीं किया जा सका है.
ये भी पढ़िए: लापरवाही: HSVP प्रशासक के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद भी खुला ऑफिस
अगर कोरोना संक्रमित मरीजों की बात करे तो हरियाणा में सबसे ज्यादा मामले गुरुग्राम से आ रहे हैं. इन बढ़ते मामलों को रोकने के लिए चीफ मेडिकल ऑफिसर को लाया गया है, लेकिन फिर भी हालात जस के तस बने हुए हैं.
कुछ दिन पहले ही हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की निदेशक ने कहा था कि आने वाले समय में जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा डेढ़ लाख के करीब पहुंच जाएगा. अब ऐसे में ये हालत रहे तो शायद डेढ़ लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज का आंकड़ा पहुंच सकता है.