गुरुग्राम: सोहना के कास्तवाड़ा मोहल्ला में घर के अंदर अकेली रहने वाली 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने 17 वर्षीय नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी किया गया मोबाइल फोन और दस हजार रुपये की नकदी भी बरामद की है.
सोहना थाना प्रभारी अरविंद दहिया ने बताया कि आरोपी किशोर नशा करने का आदी है. जिसने कुछ समय पहले साथियों के साथ मिलकर सोहना के एक कपड़ा व्यापारी के घर से ज्वेलरी चोरी की थी. इस मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. तभी से आरोपी फरीदाबाद बाल सुधार गृह में था.
जहां से एक महीने पहले ही जमानत पर बाहर आया था. जिसे ये जानकारी थी कि 65 वर्षिय बुजुर्ग वीणा नामक महिला घर के अंदर अकेली रहती है. जिसके पास ज्यादा माल मिल सकता है और वो वहां से आराम से चोरी कर सकता है.
ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में युवती और दुकानदार की पिटाई के वीडियो वायरल, गिरफ्त से बाहर आरोपी
जिसके बाद मौका पाकर नाबालिग आरोपी चोरी करने के लिए महिला के घर चला गया. आरोपी जब घर में रखे समान को इधर उधर कर रहा था तो महिला उठ गई. जिसके बाद आरोपी ने पहचान होने के डर से महिला के बाल पकड़ कर उसके साथ मारपीट की और सिर में कई डंडे मारे और वहां से फरार हो गया.
पुलिस ने अपने गुप्त सूत्रों की मदद से आरोपी को पुराना अलवर रोड से काबू किया और जब गहनता से पूछताछ की तो आरोपी ने अपने गुनाह को कबूल कर लिया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को मामले में गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया. जहां से अदालत ने आरोपी को फरीदाबाद बाल सुधार गृह भेज दिया है.
ये भी पढे़ं- फतेहाबाद: भाटिया कॉलोनी में विवाहिता ने की आत्महत्या, परिजनों ने जताया हत्या का शक