गुरुग्राम: हरियाणा में रविवार रात से हो रही बारिश अब लोगों के लिए आफत बन चुकी है. तेज बारिश के चलते गुरुग्राम के राजीव चौक पर बने अंडरपास में एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई. व्यक्ति के डूबने की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौक पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया. फिलहाल अभी मृतक की पहचान नहीं हो पाई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार शाम 4 बजे राहगिरों ने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी थी. जिसके बाद पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला गया. रेस्कयू टीम को मृतक के शव को बाहर निकालने में डेढ़ घंटे का समय लग गया. आप तस्वीरों से ही अंदाजा लगा सकते हैं कि राजीव चौक पर बना अंडरपास एक ही बारिश में पूरा भर गया है. वहीं राजीव चौक पर पैदल चलने वालों के लिए बने अंडर पास में भई 6 से 8 फीट तक पानी भर गया है.
ये भी पढ़ें: हरियाणाः गुरुग्राम निर्माण योजना विभाग के दफ्तर में घुसा कई फीट पानी, भीगे दस्तावेज और कंप्यूटर
मानसून की बारिश ने गुरुग्राम प्रशासन की पोल खोलकर रख दी है. साइबर सिटी से बारिश के बाद ऐसी तस्वीर सामने आ रही है जिसे देखकर जनता परेशान है. बारिश के बाद जहां शहर की सड़कें डूबी दिखाई दी तो वहीं जिला प्रशासन के दफ्तर भी जलमग्न हो गए. अब ऐसे में जब प्रशासन खुद के दफ्तरों को हीं नहीं बचा पाया तो आम जनता की क्या सहायता करेगा. अब सवाल ये उठता है कि इतना भयंकर जलभराव का जिम्मेदार आखिर कौन है.