गुरुग्राम: कोरोना संक्रमण के इस सकंट भरे समय में कुछ मुनाफाखोर लोगों की मजबूरी का फायदा उठा कर जेबे भर रहे हैं. शुक्रवार को गुरुग्राम में सीएम फ्लाइंग स्क्वायड ने एक ऐसे ही मुनाफाखोरी के मामले का पर्दाफाश किया है. सीएम फ्लाइंग ने ऑक्सीजन गैस की कालाबाजारी करने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है.
ऐसे हुई गिरफ्तारी
सीएम फ्लाइंग स्क्वायड को सूचना मिली थी कि गुरुग्राम के सेक्टर-39 में ऑक्सीजन गैस की कालाबाजारी की जा रही है. इसी सूचना के आधार पर सीएम फ्लाइंग स्क्वॉयड टीम के ही एक सदस्य को ग्राहक बनकर सेक्टर-39 की आवास सोसायटी के फ्लैट नंबर 102 में पहुंचा.
वहां उसने देखा कि गैस विक्रेता 50 किलो ऑक्सीजन गैस का सिलेंडर 90 हजार रुपये में बेच रहा था. तभी सीएम फ्लाइंग स्क्वॉयड ने वहां छापा मारा और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. अब सीएम फ्लाइंग स्क्वॉयड इस गिरोह में शामिल में अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.
कई सिलेंडर बेच चुका है आरोपी
जानकारी के मुताबिक आरोपी अभी तक कई ऑक्सीजन सिलेंडर बेच चुका है. आरोपी मेडिकल गैस की किल्लत के चलते ऊंचे दामों पर ही ऑक्सीजन के सिलेंडर बेच रहा है. गुरुग्राम सीएम फ्लाइंग स्क्वॉयड की टीम अब आरोपी से पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें: करनाल में तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, दो दिन में 500 से ज्यादा केस