गुरुग्राम: सोहना में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. वहीं अब जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए दोबारा से लॉकडाउन का सहारा लिया है. जिला प्रशासन ने फैसला लिया है कि 28 जुलाई तक सोहना में संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा. बंद के दौरान केवल आवश्यक वस्तुएं जैसे दवाई, सब्जी, दूध आदि की बिक्री ही की जा सकेगी.
लोगों की आवाजाही पर पूर्ण रूप से पाबंदी होगी. सोहना को अंदर से पूरी तरह से सील कर दिया गया है. जबकि बाहरी हिस्से में ये आदेश लागू नही होंगे. ये निर्णय जिला प्रशासन ने बुधवार को लिखित रूप में जारी कर दिए हैं. जिसको स्थानीय प्रशासन ने गुरुवार से अमलीजामा पहनना आरंभ कर दिया है.
नगर परिषद ने इसी के चलते आज दो दुकानों का चालान भी काटा. नगर परिषद के ईओ ने बताया कि सोहना कस्बे में गृह मंत्रालय द्वारा नई गाइडलाइन जारी करके संपूर्ण कस्बे को एलओआर घोषित किया हुआ है जो रेड जोन के समान है. जिसके तहत सभी प्रकार की आवाजाही पर पूर्ण रूप से पाबंदी होगी.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम के सोहना में 28 जुलाई तक लगा संपूर्ण लॉकडाउन
उन्होंने बताया कि कमर्शियल गतिविधियां भी बंद रहेगी. केवल मात्र आवश्यक वस्तुओं की बिक्री ही की जा सकेगी. ये निर्णय जिला प्रशासन द्वारा सोहना कस्बे में दिनों-दिन बढ़ रहे कोरोना महामारी के मरीजों की संख्या में वृद्धि होने पर लिया गया है. कस्बे में 7 स्थानों को कंटेनमेंट जोन भी घोषित किया गया है.
ईओ ने ये भी बताया कि ये सोहना में 28 जुलाई तक लॉकडाउन लागू रहेगा. अगर मरीजों की संख्या में कमी आई तो धीरे-धीरे बाजारों को खोला जाएगा. उन्होंने कंटेनमेंट जोन एरिया में दो बार सैनिटाइज कराने के भी आदेश कर्मचारियों को दिए हैं. उन्होंने सभी नागरिकों को घरों के अंदर रहने की अपील की है और मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा है.