गुरुग्राम: सीएम फ्लाइंग और पालम विहार क्राइम यूनिट की टीम ने सूचना के आधार पर गांधी नगर गली नंबर 6 में रेड की. यहां श्याम कम्युनिकेशन व इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान पर मोबाइल समेत अन्य सामान बेचे जाने के साथ ही आधार कार्ड, पैन कार्ड को अपडेट करने का भी काम किया जाता था. इन्हें अपडेट करने के नाम पर ही फर्जीवाड़ा किया जाता था.
जानकारी के मुताबिक आधार कार्ड और पैन कार्ड पर नाम बदलकर सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक (Sarva Haryana Gramin Bank) में फर्जी तरीके से पहले बैंक खाता खुलवाया जाता था. खाता खुलवाने के बाद लोगों के फर्जी नाम पर 3 से पांच लाख रुपए लोन लिया जाता था. लोन की पहली तीन से चार किश्ते ये लोग भरते थे. खाते में आई राशि को यह लोग एटीएम के जरिए निकाल लेते थे.
टीम ने आरोपियों के कब्जे से लैपटॉप, प्रिंटर, 15 पैन कार्ड, 24 आधार कार्ड, सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक के डेबिट कार्ड, सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक की मोहर, लोन एप्लीकेशन, 21 सिम एयरटेल, 3 सिम वोडाफोन, बैंक पासबुक, चेकबुक, आईडी, एफिडेविट समेत अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं. सीएम फ्लाइंग की टीम ने यहां से गांधी नगर के रहने वले सचिन गुप्ता, उसके भाई आशू उर्फ अमन व दिल्ली निवासी नितिन को काबू किया है. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि उन्होने खांडसा सब्जी मंडी के सामने दुकान किराए पर ली हुई है. अब तक वह फर्जी दस्तावेज के आधार पर हजारों लोगों के नाम से लोन ले चुके हैं.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम : लोन फर्जीवाड़ा मामले में एम्बियंस मॉल के मालिक गिरफ्तार