गुरुग्राम: गुरुग्राम में चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला गुरुग्राम स्थित विश्वकर्मा कॉलोनी का जहां से 7 नवंबर की देर रात वाहन चोर एक स्कार्पियो कार चोरी कर फरार हो गए. चोरी की पूरी वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि वाहन चोर ने कितने शातिर तरीके से गाड़ी का लॉक तोड़ कर आसानी से चोरी कर ले गए.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस का कहना है कि पीडित की शिकायत पर अज्ञात वाहन चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.
वहीं पीड़ित का कहना है कि पुलिस के होने के बाद भी हम लोगों की गाड़ियों को चोर उठा ले जाते है. उन्होंने बताया कि सैक्टर 10 थाने में उनको पता चला है कि शहर की कृष्णनगर इलाके से चोरो ने एक और गाड़ी पर हाथ साफ किया है.
ये भी पढ़ें:अयोध्या भूमि विवाद : संक्षेप में समझें फैसले के अहम बिंदु
गुरुग्राम में लगातार बढ़ा क्राइम का ग्राफ
गुरुग्राम में लगातार क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है कुछ दिनों पहले शहर के ज्वेलरी शोरूम के मालिक की कार पर हमला कर-कर शो-रूम की चाबियों का बैग लेकर बदमाश फरार हो गए थे.
ये भी पढ़ें:ज्वैलरी शोरूम के मालिक की कार पर हमला कर लूट की नाकाम कोशिश