ETV Bharat / state

गुरुग्राम: डेयरी मालिक समेत चार लोगों को बंधकर बनाकर लाखों की लूट - gurugram dairy loot

बुधवार रात हथियारबंद सात बदमाशों ने डेयरी संचालिका और उसके नौकरों को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया. बदमाश 4 लाख रुपये नकदी और करीब 10 लाख कीमत के जेवर लेकर रफूचक्कर हो गए.

Gurugram
Gurugram
author img

By

Published : Sep 10, 2020, 10:18 PM IST

गुरुग्राम: ताजनगर स्थित कृष्ण डेयरी फार्म में बुधवार रात 2 बजे हथियारबंद सात बदमाशों ने संचालिका और तीन नौकरों को बंधक बनाकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया. बदमाश महिला समेत चारों लोगों से मारपीट कर साढ़े 4 लाख नकदी और करीब 10 लाख कीमत के जेवरात लूटकर फरार हो गए.

एसीपी प्रीतपाल सांगवान ने बताया कि बदमाशों को पकड़ने के लिए थाने के अलावा 2 सीआईए यूनिट को जांच में लगाया हुआ है. दरअसल, गांव जमालपुर निवासी महिला सरोज यादव ताजनगर में कृष्ण डेयरी फार्म चलाती है. महिला ने डेयरी फार्म में ही मकान बना रखा है.

बुधवार रात करीब 2 बजे महिला उठकर डेयरी फार्म में आई और रोज की तरह दो नौकर और चालक को आवाज देकर उठाने के लिए आवाज दी. नौकरों के कमरे से काफी देर तक कोई आवाज ना आने पर महिला उन्हें उठाने के लिए गई तो 7 नकाबपोश बदमाशों ने उस पर पिस्तोल तान दी.

ये भी पढे़ं- फतेहाबाद में काम ना मिलने से परेशान दो बच्चों के पिता ने लगाई फांसी

महिला ने हिम्मत करके बदमाशों का विरोध किया तो बदमाशों ने महिला से मारपीट की और तीनों नौकरों के साथ बांधकर जमीन पर गिरा दिया. बदमाशों ने सभी को जान से मारने की धमकी दी और दो बदमाश महिला को लेकर उसके मकान में ले गए. जहां से महिला के अलमारी में रखे साढ़े 4 लाख नकदी, 10 लाख कीमत के 20 तोले सोने आभूषण, मोबाइल और कार की चाबी लूटकर फरार हो गए.

फर्रुखनगर थाना पुलिस, फॉरेंसिक विशेषज्ञ और अन्य टीमें मौके पर पहुंची. पुलिस ने महिला के बयान पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस को अंदेशा है कि वारदात से पहले बदमाशों ने रेकी की थी. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है.

गुरुग्राम: ताजनगर स्थित कृष्ण डेयरी फार्म में बुधवार रात 2 बजे हथियारबंद सात बदमाशों ने संचालिका और तीन नौकरों को बंधक बनाकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया. बदमाश महिला समेत चारों लोगों से मारपीट कर साढ़े 4 लाख नकदी और करीब 10 लाख कीमत के जेवरात लूटकर फरार हो गए.

एसीपी प्रीतपाल सांगवान ने बताया कि बदमाशों को पकड़ने के लिए थाने के अलावा 2 सीआईए यूनिट को जांच में लगाया हुआ है. दरअसल, गांव जमालपुर निवासी महिला सरोज यादव ताजनगर में कृष्ण डेयरी फार्म चलाती है. महिला ने डेयरी फार्म में ही मकान बना रखा है.

बुधवार रात करीब 2 बजे महिला उठकर डेयरी फार्म में आई और रोज की तरह दो नौकर और चालक को आवाज देकर उठाने के लिए आवाज दी. नौकरों के कमरे से काफी देर तक कोई आवाज ना आने पर महिला उन्हें उठाने के लिए गई तो 7 नकाबपोश बदमाशों ने उस पर पिस्तोल तान दी.

ये भी पढे़ं- फतेहाबाद में काम ना मिलने से परेशान दो बच्चों के पिता ने लगाई फांसी

महिला ने हिम्मत करके बदमाशों का विरोध किया तो बदमाशों ने महिला से मारपीट की और तीनों नौकरों के साथ बांधकर जमीन पर गिरा दिया. बदमाशों ने सभी को जान से मारने की धमकी दी और दो बदमाश महिला को लेकर उसके मकान में ले गए. जहां से महिला के अलमारी में रखे साढ़े 4 लाख नकदी, 10 लाख कीमत के 20 तोले सोने आभूषण, मोबाइल और कार की चाबी लूटकर फरार हो गए.

फर्रुखनगर थाना पुलिस, फॉरेंसिक विशेषज्ञ और अन्य टीमें मौके पर पहुंची. पुलिस ने महिला के बयान पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस को अंदेशा है कि वारदात से पहले बदमाशों ने रेकी की थी. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.