गुरुग्राम: सोहना में एयरटेल टावर की खुदाई के दौरान 2 मजदूरों के ऊपर मिट्टी की चट्टान गिर गई. मिट्टी गिरने की वजह से दोनों मजदूर गड्ढे में दब गए. सूचना मिलते ही जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. जिला प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान चलाया गया. करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों मजदूरों को गड्ढे से निकाला गया. बताया जा रहा है कि सोहना में एयरटेल टावर लगाया जाना है. जिसके लिए गड्ढे की खुदाई का काम जारी है.
मजदूर जब गड्ढा खोद रहे थे, तो अचानक से उनके ऊपर मिट्टी आ गिरी. जिसकी वजह से दो मजदूर मिट्टी के नीचे दब गए. इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड विभाग को दी. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों मजदूरों को मिट्टी से बाहर निकाला. दोनों को बेहोशी की हालत में सोहना के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज जारी है.
![labour buried in soil in sohna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/27-07-2023/19109164_ggm.jpg)
फिलहाल दोनों मजदूरों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. मजदूरों ने बताया कि सोहना नगर परिषद की जखोपुर कॉलोनी के पास वो खुदाई का काम कर रहे थे. तभी अचानक से मिट्टी की चट्टान टूटकर उनके ऊपर गिर गई और दोनों मजदूर मिट्टी के नीचे दब गए. जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस व फायर विभाग को दी. सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मजदूरों की जान बचाई. पुलिस के मुताबिक मामले की जांच जारी है.