ETV Bharat / state

FASTag लागू होने के पहले ही दिन खेड़की दौला टोल पर लंबा जाम, कई घंटे तक फंसी रही गाड़ियां - फास्टैग की वजह से जाम

केंद्रीय परिवहन विभाग की ओर से सभी टोल पर फास्टैग को लागू करना आम जनता के लिए परेशानी बन गया है. इसकी वजह से गुरुग्राम के खेड़कीदौला टोल प्लाजा पर लंबा जाम लग गया.

jam in kherki daula toll due to fastag
खेड़की दौला टोल पर लंबा जाम
author img

By

Published : Dec 16, 2019, 1:35 PM IST

गुरुग्राम: रात 12 बजे से देशभर में फास्ट टैग को लागू कर दिया गया. फास्ट टैग लागू होने के पहले दिन गुरुग्राम में इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. खेड़की दौला टोल पर लंबा जाम लग गया. जिसकी वजह से कई बार टोल को फ्री भी किया गया.

खेड़की दौला टोल पर लगा लंबा जाम
गुरुग्राम के खेड़की दौला टोल बूथ पर एक किलो मीटर तक लंबा जाम लग गया. इस दौरान पुलिस ने जाम को खुलवाने की कोशिश की तो वहीं इस दौरान जाम में फंसे लोगों ने पुलिस और टोल कर्मियों से बहस भी की. जिसके बाद टोल प्रबंधन की तरफ से टोल को कुछ देर के लिए कई बार फ्री भी किया.

क्लिक कर देखें वीडियो

फास्ट टैग नहीं बनाया तो लगेगा दो गुना जुर्माना
रविवार के बाद सोमवार को भी टोल कर्मियों और गुरुग्राम पुलिस के जवानो को टोल पर तैनात किया गया था. ताकि लोगों को जाम की समस्या से दो दो हाथ नहीं होना पड़े. एहतियातन टोल पर 3- 3 लाइनें दोनों तरफ कैश की रखी गई थी, साथ ही लोगों को हिदायत भी दी गई कि अगर जल्द ही उन्होंने फास्ट टैग नहीं लिया तो उन्हें दो गुना जुर्माना देना पड़ेगा.

ये भी पढ़िए: 19 दिसंबर से गुरुग्राम में मनाया जाएगा बाल महोत्सव, 1 लाख बच्चे और कई हस्तियां करेंगी शिरकत

क्यों लगा जाम ?
टोल पर जाम लगने की असल वजह फास्ट टैग सेंसर रीड नहीं करना माना जा रहा है. दरअसल, टोल पर 3 लाइनें कैश की बनाई गई थी. लाइन लंबी होती देख कुछ लोग फास्ट टैग की लाइन में गाड़ियां लेकर घुस गए. जिस वजह से सैंसर ने काम करना बंद कर दिया. जिसके बाद फास्ट टैग वाली लाइन में वाहन चालकों की लंबी लाइन लग गई.

एक महीने तक रहेंगी कैश की लाइनें
इसके अलावा टोल प्लाजा पर ऐसे वाहनों की लंबी कतार भी देखने को मिली जिनके ऊपर फास्ट टैग नहीं लगे हुए थे. फिलहाल जाम की समस्या को देखते हुए टोल प्लाजा पर करीब 19 लाइनें बनाई गई है. जिसमें से 6 लाइनें कैश की और बाकि लाइनें फास्ट टैग की हैं.

वही एनएचएआई की तरफ से फिलहाल एक महीने के लिए सभी टोल प्लाजा पर 20 से 25 फीसदी लाइन कैश की भी बनाई गई है. जिससे जाम की समस्या न हो. इस दौरान लोगों को जागरुक भी किया जा रहा है.

गुरुग्राम: रात 12 बजे से देशभर में फास्ट टैग को लागू कर दिया गया. फास्ट टैग लागू होने के पहले दिन गुरुग्राम में इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. खेड़की दौला टोल पर लंबा जाम लग गया. जिसकी वजह से कई बार टोल को फ्री भी किया गया.

खेड़की दौला टोल पर लगा लंबा जाम
गुरुग्राम के खेड़की दौला टोल बूथ पर एक किलो मीटर तक लंबा जाम लग गया. इस दौरान पुलिस ने जाम को खुलवाने की कोशिश की तो वहीं इस दौरान जाम में फंसे लोगों ने पुलिस और टोल कर्मियों से बहस भी की. जिसके बाद टोल प्रबंधन की तरफ से टोल को कुछ देर के लिए कई बार फ्री भी किया.

क्लिक कर देखें वीडियो

फास्ट टैग नहीं बनाया तो लगेगा दो गुना जुर्माना
रविवार के बाद सोमवार को भी टोल कर्मियों और गुरुग्राम पुलिस के जवानो को टोल पर तैनात किया गया था. ताकि लोगों को जाम की समस्या से दो दो हाथ नहीं होना पड़े. एहतियातन टोल पर 3- 3 लाइनें दोनों तरफ कैश की रखी गई थी, साथ ही लोगों को हिदायत भी दी गई कि अगर जल्द ही उन्होंने फास्ट टैग नहीं लिया तो उन्हें दो गुना जुर्माना देना पड़ेगा.

ये भी पढ़िए: 19 दिसंबर से गुरुग्राम में मनाया जाएगा बाल महोत्सव, 1 लाख बच्चे और कई हस्तियां करेंगी शिरकत

क्यों लगा जाम ?
टोल पर जाम लगने की असल वजह फास्ट टैग सेंसर रीड नहीं करना माना जा रहा है. दरअसल, टोल पर 3 लाइनें कैश की बनाई गई थी. लाइन लंबी होती देख कुछ लोग फास्ट टैग की लाइन में गाड़ियां लेकर घुस गए. जिस वजह से सैंसर ने काम करना बंद कर दिया. जिसके बाद फास्ट टैग वाली लाइन में वाहन चालकों की लंबी लाइन लग गई.

एक महीने तक रहेंगी कैश की लाइनें
इसके अलावा टोल प्लाजा पर ऐसे वाहनों की लंबी कतार भी देखने को मिली जिनके ऊपर फास्ट टैग नहीं लगे हुए थे. फिलहाल जाम की समस्या को देखते हुए टोल प्लाजा पर करीब 19 लाइनें बनाई गई है. जिसमें से 6 लाइनें कैश की और बाकि लाइनें फास्ट टैग की हैं.

वही एनएचएआई की तरफ से फिलहाल एक महीने के लिए सभी टोल प्लाजा पर 20 से 25 फीसदी लाइन कैश की भी बनाई गई है. जिससे जाम की समस्या न हो. इस दौरान लोगों को जागरुक भी किया जा रहा है.

Intro:गुरूग्राम में फास्ट टैग अनिवार्य
टोल प्लाजा पर गाडियों की लंबी कतारे
फास्ट टैग नहीं तो पार नहीं होगा टोल
कैश की बनाई गई 3 लाइन
अभी एक महीने तक रहेंगी कैश लाइन
फास्ट टैग नहीं तो दो गुणा हर्जाना
सोमवार के कई बार करना पडा टोल को फ्री
फास्ट टैग के बाद भी जाम के हालात

गुरूग्राम ही नहीं बल्कि देश सभी नेशनल हाईवे अथ्योरिटी ऑफ इंडिया के टोल प्लाजा पर अब फास्ट टैग अनिवार्य हो गया है....लेकिन गुरुग्राम का खेडकी दौला टोल पर सोमवार की सुबह वाहनों की लंबी कतारे देखने को मिली जिसके बाद टोल को कई बार फ्री भी करना पडा ...

Body:देश भर मे कल से फास्ट टैग जरूरी कर दियाहैं जिसके बाद गुरूग्राम के खेडकी दौला टोल बूथ पर एक किलों मीटर तक लंबा जाम सोमवार की सुबह देखने को मिला हालाकि इस जाम के बाद लोगों ने पुलिस और टोल कर्मियों के बहस शुरू कर दी जिसके बाद टोल प्रंबधंन की तरफ से टोल को कुछ देर के लिए कई बार फ्री भी करना पडा ...

बाइट=आम लोगो की

रविवार के बाद सोमवार को भी टोल कर्मियो और गुरूग्राम पुलिस के जवानो को तैनात किया गया था ताकि जाम के हालातों के साथ लोगों को फास्ट टैग के प्रति जागरूक किया जा सके ...इसके लिए गुरूग्राम के खेडकी दौला टोल पर 2 - 2 लाईने दोनों तरफ कैश की रखी गई थी साथ ही लोगों को हिदायत भी दी गई कि अगर जल्द ही उन्होने टैग नही लिया तो फिर जुर्माना दोगुना कर दिया जायेगा ...

बाइट=आम लोगो की

फास्ट टैग वाली लाईनों मे वाहनों की लंबी कतारे देखने को मिली ....क्योकि जिन लोगों के पास टैग था उसके रिड नही किया जा रहा था यानी टॉक्नीकल दिक्कते के चलते टैग वाली लाईनों में वाहनों चालकों की लंबी कतारे देखने को मिली जिसके बाद वाहनों चालक कहते नजर आये की फास्ट टैग होने का क्या फायदा जब लाईनों में ही लगा पडे तो ..

बाइट=आम लोगो की

गुरूग्राम मे जाम के हालातों को देखते हुए टोल प्रबंधन की तरफ से कई नये कदम भी उठाये गये हैं ताकि लोगों को जाम में ना फसना पडे ..इसके लिए अलग - सेलाईनों के साथ जागरूकता अभियान भी टोल पर चलाया जा रहा हैं .. गुरूग्राम में सोमवार को टोल प्लाजा पर ऐसे वाहनों की लंबी कतार देखने को मिली जिन वाहनों पर फास्ट टैग नहीं थे....वही एचएचएआई की तरफ से फिलहाल एक महीने के लिए सभी टोल प्लाजा पर 20 से 25 फिसदी लाइन कैश की भी बनाई गई है...जिससे जाम की समस्या न हो...इस दौरान लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है तो जिस व्यक्ति ने अपने वाहन पर फास्ट टैग नहीं लगवाया है उससे दो गुणा टैक्स वसूल भी किया जा रहा है.....

बाइट - कृपाल सिंह , प्रवक्ता , खेडकी दौला टोल
Conclusion:क्यूकि सबसे बडी परेशानी ये भी है कि फिलहाल गुरूग्राम टोल प्लाजा पर करीब 19 लाइन बनाई गई है. जिसमें से 6 लाइने कैश की और बाकि लाइनें फास्ट टैग की है....सोमवार को टोल प्लाजा पर जाम से निटपने के लिए टोल प्रबंधन के भी हाथ पैर फूले हुए नजर आये ....फिलहाल एनएचएआई और टोल प्रबंधन लोगों से यही अपील कर रहे है कि वो फास्ट टैग ले ले ....

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.