ETV Bharat / state

जेपी नड्डा ने गुरुग्राम में किया योग, बोले- दुनिया को जीने का तरीका सिखा रही भारत की योग विद्या - बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2023 के मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरुग्राम में रहे. यहां उन्होंने सैकड़ों लोगों के साथ योग किया.

international yoga day 2023
international yoga day 2023
author img

By

Published : Jun 21, 2023, 1:16 PM IST

गुरुग्राम: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2023 पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरुग्राम में रहे. यहां उन्होंने हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के साथ योग किया. गुरुग्राम के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में जिला प्रशासन की तरफ से योग दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया था. यहां पहले उन्होंने अमेरिका से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योग दिवस पर लाइव स्पीच सुनी. इसके बाद सैकड़ों लोगों के साथ जेपी नड्डा ने करीब आधे घंटे तक योग किया.

ये भी पढ़ें- योग दिवस पर पीएम मोदी बोले- भारत के आह्वान पर 180 से अधिक देशों का एक साथ आना ऐतिहासिक

जेपी नड्डा ने कहा कि भारत की योग विद्या दुनिया को जीने का तरीका सिखा रही है. बारिश में भी लोग और बच्चे योग करते रहे. जिसपर जेपी नड्डा ने योग कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले लोगों और बच्चों की सराहना की. इस दौरान जेपी नड्डा के साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ और भिवानी महेंद्रगढ़ के सांसद धर्मबीर सिंह मौजूद रहे. जेपी नड्डा ने कहा कि योग हमारी संस्कृति और विद्या है, जो हमारे मन, शरीर, आत्मा और बुद्धि को जोड़ती है.

  • आज 9वें 'अंतरराष्ट्रीय योग दिवस' के अवसर पर हरियाणा के गुरुग्राम में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ। योग स्वस्थ जीवन का आधार है। शारीरिक स्वास्थ्य, मानसिक सुख व आध्यात्मिक प्रगति के लिए अत्यंत आवश्यक है।

    आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने संयुक्त राष्ट्र संघ से योग… pic.twitter.com/b1XRCED9n3

    — Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) June 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा कि योग ऐसी विद्या है, जो आज दुनिया को सुख, शांति से जीने का तरीका सिखा रही है. नड्डा ने कहा कि योग जीवन को सुखद और बैलेंस बनाता है. आज हमारी ये योग विद्या दुनिया को जीने का तरीका सिखा रही है. जेपी नड्डा ने कहा कि ये पूरे देश के लिए गौरव की बात है कि जिस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग दिवस मनाने का प्रस्ताव दुनिया के सामने रखा था, आज वो भी न्यूयॉर्क स्थिति यूनाइटेड नेशन्स के हेडक्वार्टर में योग दिवस मना रहे हैं.

ये भी पढ़ें- International Yoga Day 2023: राज्य स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम में CM मनोहर लाल ने जनता से की ये अपील

नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योग के प्रचार और प्रसार के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री ने भारतीय संस्कृति के प्रतीक योग को पूरी दुनिया में प्रसिद्धि दिलाई है, वो बताती है कि हमारी पुरातन योग विद्या कितनी महत्वपूर्ण है और इससे जीवन कितना स्वस्थ और सुखद होता है. इस मौके पर हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों की बदौलत ही योग के महत्व को वैश्विक पटल पर स्वीकार किया जा रहा है.

गुरुग्राम: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2023 पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरुग्राम में रहे. यहां उन्होंने हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के साथ योग किया. गुरुग्राम के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में जिला प्रशासन की तरफ से योग दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया था. यहां पहले उन्होंने अमेरिका से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योग दिवस पर लाइव स्पीच सुनी. इसके बाद सैकड़ों लोगों के साथ जेपी नड्डा ने करीब आधे घंटे तक योग किया.

ये भी पढ़ें- योग दिवस पर पीएम मोदी बोले- भारत के आह्वान पर 180 से अधिक देशों का एक साथ आना ऐतिहासिक

जेपी नड्डा ने कहा कि भारत की योग विद्या दुनिया को जीने का तरीका सिखा रही है. बारिश में भी लोग और बच्चे योग करते रहे. जिसपर जेपी नड्डा ने योग कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले लोगों और बच्चों की सराहना की. इस दौरान जेपी नड्डा के साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ और भिवानी महेंद्रगढ़ के सांसद धर्मबीर सिंह मौजूद रहे. जेपी नड्डा ने कहा कि योग हमारी संस्कृति और विद्या है, जो हमारे मन, शरीर, आत्मा और बुद्धि को जोड़ती है.

  • आज 9वें 'अंतरराष्ट्रीय योग दिवस' के अवसर पर हरियाणा के गुरुग्राम में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ। योग स्वस्थ जीवन का आधार है। शारीरिक स्वास्थ्य, मानसिक सुख व आध्यात्मिक प्रगति के लिए अत्यंत आवश्यक है।

    आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने संयुक्त राष्ट्र संघ से योग… pic.twitter.com/b1XRCED9n3

    — Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) June 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा कि योग ऐसी विद्या है, जो आज दुनिया को सुख, शांति से जीने का तरीका सिखा रही है. नड्डा ने कहा कि योग जीवन को सुखद और बैलेंस बनाता है. आज हमारी ये योग विद्या दुनिया को जीने का तरीका सिखा रही है. जेपी नड्डा ने कहा कि ये पूरे देश के लिए गौरव की बात है कि जिस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग दिवस मनाने का प्रस्ताव दुनिया के सामने रखा था, आज वो भी न्यूयॉर्क स्थिति यूनाइटेड नेशन्स के हेडक्वार्टर में योग दिवस मना रहे हैं.

ये भी पढ़ें- International Yoga Day 2023: राज्य स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम में CM मनोहर लाल ने जनता से की ये अपील

नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योग के प्रचार और प्रसार के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री ने भारतीय संस्कृति के प्रतीक योग को पूरी दुनिया में प्रसिद्धि दिलाई है, वो बताती है कि हमारी पुरातन योग विद्या कितनी महत्वपूर्ण है और इससे जीवन कितना स्वस्थ और सुखद होता है. इस मौके पर हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों की बदौलत ही योग के महत्व को वैश्विक पटल पर स्वीकार किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.