गुरुग्राम: राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन के आदेशों का असर साइबर सिटी गुरुग्राम में साफ तौर से देखा जा सकता है. अब इन आदेशों से हजारों लोगों के रोजगार पर संकट फिर से मंडराने लगा है.
दरअसल हजारों लोग हर रोज गुरुग्राम से दिल्ली विभिन्न कंपनियों में नौकरी करने के लिए आते जाते हैं, लेकिन 26 अप्रैल तक लॉकडाउन के आदेशों के बाद इन लोगों के लिए क्या स्थिति सुनिश्चित की जाती है इसके बारे में दिल्ली सरकार द्वारा कोई संज्ञान नही लिया गया है.
वहीं गुरुग्राम के उद्योगपतियों की मानें तो गुरुग्राम में पहले ही प्रवासी मजदूर लॉकडाउन की आशंकाओं के कारण पलायन करने को मजबूर हो चले हैं वहीं अब दिल्ली में लॉकडाउन के आदेशों के बाद स्थिति और चुनौतीपूर्ण हो सकती है.
इस मामले में दिल्ली से गुरुग्राम तक रोजाना सफर करने वाले उद्योगपति जतिन ग्रोवर की मानें तो जिले के छोटे एवं मंझले उद्योग पहले ही आर्थिक मंदी की चपेट में हैं, और अब फिर से लॉकडाउन लगा दिया गया. इससे एक बार फिर काफी नुकसान होने वाला है.
ये भी पढ़ें- बड़ा फैसला: 1 मई से 18 साल से ऊपर सभी लोगों को लगेगी कोरोना वैक्सीन, ये है सरकार का प्लान
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण काफी खतरनाक रूप ले रहा है. इसी के चलते दिल्ली में लॉकडाउन के आदेश जारी किए गए हैं. वहीं कई जरूरी चीजों के लिए लॉकडाउन में छूट का प्रावधान भी रखा गया है, लेकिन उद्योग को जरूरी चीजों में नहीं रखा गया. उद्योग जगत को लोगों को ई-पास लेना पड़ेगा.
व्यापारी अनिल कुमार ने बताया कि दिल्ली से कच्चे माल की सप्लाई भी बड़े तौर पर की जाती है. ऐसे में आने वाले दिनों में व्यापारियों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
दिल्ली सरकार ने बहुत सी चीजों में छूट भी दी जाएगी ऐसे आदेश भी जारी किए हैं, लेकिन नौकरीपेशा लोगों के लिए क्या कुछ व्यवस्था की जाएगी इसके बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया. जिससे तमाम नौकरीपेशा लोगों के साथ-साथ उद्योगपतियों में असमंजस की स्थिति बनती जा रही है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में शराब के शौकीन क्यों लगा रहे हैं ठेके की तरफ दौड़, यहां सभी वाइन शॉप्स पर भारी भीड़