गुरुग्राम: साइबर सिटी डीएलएफ गोल्फ कोर्स में इंडिया-कोरिया गोल्फ मिट का आयोजन किया गया. इस मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पहुंचे और गोल्फ में जीत हासिल करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार दिए. हरियाणा की तरफ से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम के दौरान कोरिया के उद्योगपतियों से सीएम ने कई नई योजनाओं पर बातचीत की. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि हरियाणा में विदेशी कम्पनियां निवेश कर सकती हैं.
आपसी संबंध भी मजबूत होते हैं
मुख्यमंत्री ने कहा कि ऑफिशियल आयोजन तो बहुत होते है, लेकिन इस तरह के आयोजन से आपसी संबंध भी मजबूत होते हैं. उद्योगों में लेबर्स की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने लेबर लॉ में बहुत सुधार किया है और समय-समय पर लेबर यूनियन के साथ मिलकर उनकी समस्याओं का निपटारा करते रहेंगे.