ETV Bharat / state

हरियाणा सरकार ने चाइनीज़ कंपनी इको ग्रीन को 136 करोड़ रुपए का भुगतान किया

author img

By

Published : Oct 15, 2020, 6:06 PM IST

Updated : Oct 15, 2020, 6:17 PM IST

गुरुग्राम के आरटीआई एक्टिविस्ट पीपी कपूर ने खुलासा किया है कि कैसे सरकार की मेहरबानी की वजह से कैसे एक सीमित परिवार को फायदा पहुंचाया गया है. उन्होंने बताया कि इको ग्रीन कंपनी के नाम पर 3 साल में 136 करोड़ रुपये का घोटाला किया गया है.

haryana government paid Rs 136 crore to eco green company disclosed by RTI
गुरुग्राम: हरियाणा सरकार ने इको ग्रीन कंपनी को 136 करोड़ रुपए का किया भुगतान, RTI से हुआ खुलासा

गुरुग्राम: 'जब सइयां भये कोतवाल, फिर डर काहे का' ये कहावत चाइनीज कंपनी ईको ग्रीन पर फिट बैठती है. दरअसल एक आरटीआई से हुए खुलासे में ये साफ हुआ है कि हरियाणा सरकार, गुरुग्राम नगर निगम और फरीदाबाद नगर निगम की मेहरबानी की वजह से कैसे एक सीमित परिवार को फायदा पहुंचाया गया है.

तीन वर्षों में 136 करोड़ रुपये का घोटाला

गुरुग्राम के आरटीआई एक्टिविस्ट पीपी कपूर ने जब इस पूरे मामले में आरटीआई लगाई तो खुलासा हुआ कि इस पूरे प्रकरण में एक सीमित परिवार को फायदा पहुंचाया गया है. अगर इस पूरे मामले को भ्रष्टाचार से जोड़कर देखा जाए तो पूरे 3 साल में 136 करोड़ रुपये का घोटाला इको ग्रीन कंपनी के नाम पर किया गया है.

हरियाणा सरकार ने इको ग्रीन कंपनी को 136 करोड़ रुपए का किया भुगतान, RTI से हुआ खुलासा

आरटीआई एक्टिविस्ट पीपी कपूर ने बताया गुरुग्राम की सीनियर डिप्टी मेयर के भाई योगेंद्र की कंपनी इंडिया ग्रीन को ये पूरा टेंडर दिया गया. टेंडर दिए जाने के बाद गुरुग्राम में कूड़ा संबंधित समस्याओं का निवारण तो नहीं हुआ बल्कि और भी ज्यादा समस्याएं गुरुग्राम के लोगों के लिए खड़ी हो गई. चाहे वो गाड़ियों का समय पर ना पहुंचना हो या फिर उनकी कमी होना हो.

आरटीआई से हुआ घोटाले का खुलासा

हम आपको बता दें कि किसी भी गाड़ी को जो गुरुग्राम जिले से कूड़ा उठाकर बंधवाड़ी डंपिंग स्टेशन या फिर जिले के किसी अन्य स्थान पर पहुंचाने का काम करती हैं. उनमें उस वाहन को पूरी तरीके से कवर होना यानी ढ़का होना, उसका वजन और उसकी लोकेशन की जानकारी हर वक्त जिला प्रशासन को होनी चाहिए, जो कि इस पूरे टेंडर के दौरान दरकिनार कर दी गई थी.

हालांकि इस मामले की जानकारी आरटीआई के खुलासे से हो गई है. पर क्या हरियाणा सरकार इस आरटीआई के द्वारा किए गए खुलासे के बाद इस पूरे मामले पर गंभीरता से जांच करेगी. इस पूरे मामले में आरोपित संबंधित अधिकारियों के खिलाफ क्या कदम उठाया जाता है वो तो आने वाला समय ही बताएगा.

ये भी पढ़िए: जेपी नड्डा से मुलाकात कर बरोदा उपचुनाव के लिए प्रत्याशी पर चर्चा करेंगे ओपी धनखड़

गुरुग्राम: 'जब सइयां भये कोतवाल, फिर डर काहे का' ये कहावत चाइनीज कंपनी ईको ग्रीन पर फिट बैठती है. दरअसल एक आरटीआई से हुए खुलासे में ये साफ हुआ है कि हरियाणा सरकार, गुरुग्राम नगर निगम और फरीदाबाद नगर निगम की मेहरबानी की वजह से कैसे एक सीमित परिवार को फायदा पहुंचाया गया है.

तीन वर्षों में 136 करोड़ रुपये का घोटाला

गुरुग्राम के आरटीआई एक्टिविस्ट पीपी कपूर ने जब इस पूरे मामले में आरटीआई लगाई तो खुलासा हुआ कि इस पूरे प्रकरण में एक सीमित परिवार को फायदा पहुंचाया गया है. अगर इस पूरे मामले को भ्रष्टाचार से जोड़कर देखा जाए तो पूरे 3 साल में 136 करोड़ रुपये का घोटाला इको ग्रीन कंपनी के नाम पर किया गया है.

हरियाणा सरकार ने इको ग्रीन कंपनी को 136 करोड़ रुपए का किया भुगतान, RTI से हुआ खुलासा

आरटीआई एक्टिविस्ट पीपी कपूर ने बताया गुरुग्राम की सीनियर डिप्टी मेयर के भाई योगेंद्र की कंपनी इंडिया ग्रीन को ये पूरा टेंडर दिया गया. टेंडर दिए जाने के बाद गुरुग्राम में कूड़ा संबंधित समस्याओं का निवारण तो नहीं हुआ बल्कि और भी ज्यादा समस्याएं गुरुग्राम के लोगों के लिए खड़ी हो गई. चाहे वो गाड़ियों का समय पर ना पहुंचना हो या फिर उनकी कमी होना हो.

आरटीआई से हुआ घोटाले का खुलासा

हम आपको बता दें कि किसी भी गाड़ी को जो गुरुग्राम जिले से कूड़ा उठाकर बंधवाड़ी डंपिंग स्टेशन या फिर जिले के किसी अन्य स्थान पर पहुंचाने का काम करती हैं. उनमें उस वाहन को पूरी तरीके से कवर होना यानी ढ़का होना, उसका वजन और उसकी लोकेशन की जानकारी हर वक्त जिला प्रशासन को होनी चाहिए, जो कि इस पूरे टेंडर के दौरान दरकिनार कर दी गई थी.

हालांकि इस मामले की जानकारी आरटीआई के खुलासे से हो गई है. पर क्या हरियाणा सरकार इस आरटीआई के द्वारा किए गए खुलासे के बाद इस पूरे मामले पर गंभीरता से जांच करेगी. इस पूरे मामले में आरोपित संबंधित अधिकारियों के खिलाफ क्या कदम उठाया जाता है वो तो आने वाला समय ही बताएगा.

ये भी पढ़िए: जेपी नड्डा से मुलाकात कर बरोदा उपचुनाव के लिए प्रत्याशी पर चर्चा करेंगे ओपी धनखड़

Last Updated : Oct 15, 2020, 6:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.