गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम और हरियाणा के विकास में अहम भागीदारी रखने वाली मारुति कंपनी का गुरुग्राम से पलायन की खबरों ने सभी को हैरत में डाल दिया है. कंपनी प्लांट के लिए दूसरी जगह तलाश रही है. वहीं हरियाणा सरकार भी इसी कोशिश में है कि मारुति के अधिकारियों से बात कर कंपनी को हरियाणा में ही प्लांट के लिए दूसरी जगह दिलाई जाए.
गुरुग्राम में ध्वजारोहण करने के बाद मारुति कंपनी के पलायन पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने प्रतिक्रिया दी. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश सरकार इस कोशिश में है कि मारुति हरियाणा में ही किसी दूसरी जगह प्लांट लगाए. इसके लिए कंपनी को हरियाणा की तीन जगह भी दिखाई गई हैं.
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मारुति के अधिकारियों से उनकी एक घंटे इस पर चर्चा हुई है कि कंपनी हरियाणा में ही अपना उत्पादन जारी रखे. कंपनी को सोहना और सोनीपत में खरखौदा में प्लांट के लिए साइट दिखाई गई है. उन्होंने आगे कहा कि सरकार कंपनी को जगह दिखा रही है, लेकिन प्लांट कहां लगाना है ये कंपनी का ही फैसला होगा.
ये भी पढ़िए: 8 साल की बच्ची के सामने दंगाइयों ने कर दिए थे पूरे परिवार के टुकड़े, सुनिए पाक विस्थापितों की कहानी
बता दें कि देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने कंपनी को गुरुग्राम से बाहर शिफ्ट करने का फैसला किया है. हरियाणा सरकार ने मारुति के इस निर्णय के बाद गुरुग्राम प्लांट के विकल्प के रूप में उसे तीन जगह जमीन देने की पेशकश की है. हरियाणा सरकार ने जिन तीन जगहों पर भूमि देने की पेशकश की है उनमें से एक मानेसर में हैं, जहां मारुति की अपनी मुख्य फैक्ट्री है. इसके अलावा सोहना और सोनीपत में खरखौदा है.